News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बरटांड में न्यू बाबा स्वीट्स में कार्यरत युवक की अचानक मौत, महज 5 दिन पहले ही दुकान में शुरू किया था काम

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया, जब न्यू बाबा स्वीट्स नामक दुकान में कार्यरत एक युवक की अचानक गिरने से मौत हो गई। मृतक भूखन महतो उर्फ टाइगर जो कि तोपचांची प्रखंड के मुदईडीह गांव का निवासी था। भूखन महज पांच दिन पहले ही दुकान में काम करने आया था। जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन की तरह आज भी भूखन महतो सुबह दुकान पहुंचा था। कार्य के दौरान अचानक वह ज़मीन पर गिर पड़ा। दुकान संचालक संतोष गुप्ता ने स्थिति को गंभीर देखते हुए तत्काल एक स्थानीय चिकित्सक को फोन कर बुलाया। चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को SNMMCH पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है, जिनके आने का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी।

Related posts

जब शादीशुदा होकर पहली हीरोइन को दिल दे बैठे थे सनी देओल, फिर ऐसे खुली पोल!

Manisha Kumari

भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

Manisha Kumari

करगली में करम महोत्सव में उमड़ी भीड़, हजारों की संख्या में पहुंचे महिलाएं

News Desk

Leave a Comment