News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बरनवाल युवा मंच धनबाद का मानसून के पहले दिन पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बरनवाल युवा मंच धनबाद, एवं ब.यु.मं. महिला समिति धनबाद के द्वारा पथुरिआ साहेबगंज रोड,गोविंदपुर धनबाद में सावित्री सर्जिकेयर एंड मेटरनिटी सेंटर के डायरेक्टर डॉ. बीरेंद्र कुमार बरनवाल, डॉ. रीना बरनवाल और बरनवाल युवा मंच धनबाद के अध्यक्ष मनोज कुमार बरनवाल के अध्यक्षता में 101 पौधारोपण का कार्य किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व बसंत प्रसाद बरनवाल, डॉ बीरेंद्र कुमार बरनवाल, नागेन्द्र बरनवाल, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार बरनवाल, सुभाष कुमार बरनवाल, महेश कुमार बरनवाल, सचिव सुनील कुमार बरनवाल, अध्यक्ष मनोज कुमार बरनवाल, ब.यु.मं. महिला समिति डॉ. रीना बरनवाल, सुनीता बरनवाल, रजनी बरनवाल, रूबी बरनवाल एवं सावित्री सर्जिकेयर एंड मेटरनिटी सेंटर के अजीत एवं वहां के सभी स्टाफ लग कर पौधारोपण में सहयोग किए। अध्यक्ष मनोज बरनवाल ने सभी को धन्यवाद दिया कि आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिए। आज का नारा था सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाए हम।

Related posts

झारखंड बालक फुटबॉल टीम ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में स्वर्ण पदक जीता

PRIYA SINGH

पूरा बेरमो का माहौल हुआ छठमय, हर तरफ केलवा के पात पर उग हो सूरज देव जैसे गीत बजी

News Desk

खालेगांव में घर के बाहर खेल रहे बालक को जहरीले सर्प ने काटा, इलाज के दौरान हुई मौत

Manisha Kumari

Leave a Comment