News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गोस्वामी समाज की बैठक सम्पन्न, संगठनात्मक मजबूती और शिक्षा पर दिया गया जोर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पांकी (पलामू) : गोस्वामी समाज, पलामू जिला इकाई के तत्वावधान में पांकी प्रखंड अंतर्गत मंझौली गांव स्थित लक्ष्मण गोस्वामी के आवास पर समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र गोस्वामी ने की, जबकि संचालन प्रदेश सचिव श्यामलाल गोस्वामी ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए श्यामलाल गोस्वामी ने कहा कि गोस्वामी समाज आज भी सामाजिक और शैक्षणिक दृष्टिकोण से अत्यंत पिछड़ा है। उन्होंने कहा कि समाज को सशक्त बनाने के लिए बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर देना होगा।

इस अवसर पर मीडिया प्रभारी मुकेश गोस्वामी ने कहा कि वे समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं और संगठन को एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है। पलामू जिला अध्यक्ष सुनील गोस्वामी ने संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक के दौरान पांकी प्रखंड कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। नवगठित कमेटी में उमेश गोस्वामी को अध्यक्ष, पंकज गोस्वामी को सचिव, राजू गोस्वामी को कोषाध्यक्ष, उपेंद्र गोस्वामी को सह सचिव तथा अनुप गोस्वामी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सदस्य के रूप में सुरेन्द्र कुमार गोस्वामी, रंजीत गोस्वामी, ब्रजेश गोस्वामी, अनिस गोस्वामी, धर्मेंद्र गोस्वामी, रौशन गोस्वामी, महेंद्र गोस्वामी और वीरेंद्र गोस्वामी को शामिल किया गया। संरक्षक पद की जिम्मेदारी लक्ष्मण गोस्वामी, शंकर गोस्वामी, जगत गोस्वामी एवं कृष्णा गोस्वामी को दी गई।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष बलराम गोस्वामी, वीरेंद्र गोस्वामी, प्रहलाद गोस्वामी, नंदलाल गोस्वामी समेत सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को और सशक्त बनाने तथा समाज के सर्वांगीण विकास हेतु एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Related posts

इंदौर : गुलाब इंटरप्राइजेज का सामान वापस करने के दौरान ग्राहक पर ही भड़क उठा दुकानदार

Manisha Kumari

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के बैनर तले रांची में प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की हुई बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

Manisha Kumari

आक्रोशित करणी सेना भारत सड़क पर उतरी, सपा सांसद का पुतला फूंक जताया गुस्सा

Manisha Kumari

Leave a Comment