News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बोकारो थर्मल : सीआइएसएफ कैंप में आठ दिवसीय क्रिकेट मैच का हुआ उद्घाटन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति

सीआईएसएफ यूनिट बोकारो थर्मल की ओर से सिक्स यूनिट स्थित कैंप के बैरेक परेड ग्राउंड में आठ दिवसीय क्रिकेट मैच का उद्घाटन रविवार को सीआईएसएफ के उप समादेष्टा अरुण प्रसाद ई. ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बल्ले से बॉल को मार कर किया। वही इस आठ दिवसीय क्रिकेट मैच में कुल आठ टीमों ने भाग लिया, जो आज कि पहला क्रिकेट मैच सीआइएसएफ जवान और गोविंदपुर सी पंचायत के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला रहा। जिसमे सीआईएसएफ टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी लिया और गोविंदपुर सी पंचायत की टीम के खिलाड़ियों ने 14 ओभर के मैच में 9 ओभर 3 बॉल पर 10 विकेट खो कर 39 रन ही बना पाई। जिसके विरुद्ध सीआइएसएफ की टीम दो विकेट खो कर जीत हासिल कर लिया और सीआइएसएफ के एमडी तारिक ने मैच में 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। मैच में निर्णायक रहें सूरज ठाकुर एवं भरत कुमार। वहीं सीआइएसएफ की टीम में कप्तान निरीक्षक सुरक्षा प्रशांत कुमार प्रसून, रणवीर सिंह, एमडी तारिक, कुलदीप सिंह, नितेश पुनिया, एसके यादव, वीके भारती, नीरज कुमार, गुरुविंदर सिंह, जगदीश एवं रवि कुमार रहें। वहीं सी पंचायत की टीम में कप्तान रोहित कुमार, संतोष कुमार, रवि कुमार, अभिजीत कुमार, राजू शर्मा, गोलू कुमार, विक्की कुमार, मनीष कुमार, नसरुल अंसारी, पिंटू राम और अजय यादव। यहाँ अरुण प्रसाद ई ने कहे कि क्रिकेट मैच काफी रोचक था। सभी खिलाड़ियों ने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया है। साथ कि कहे कि खेल कूद से मानसिक तनाव दूर होता है साथ ही शरीर भी तंदुरुस्त रहती है।

यह क्रिकेट प्रतियोगिता 14 ओभरों की थी जिसमे बोकारो थर्मल के कुल 8 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। इस अवसर पर सीआईएसएफ यूनिट के फायर इंस्पेक्टर एके शर्मा, सुरेश यादव रविंद्र कुमार सहित सीआईएसएफ बल के जवान मौजूद रहें, साथ ही सीआइएसएफ कैंप में दो और मैच खेली गई। आरमो पंचायत एवं गोविंदपुर ए पंचायत के बीच जिसमे गोविंदपुर ए पंचायत ने मैच में जीत हासिल किया। वहीं तीसरी मैच गोविंदपुर एफ एवं गोविंदपुर बी पंचायत के बीच खेला गया। जिसमें गोविंदपुर एफ पंचायत ने मैच में जीत हासिल किया।

Related posts

इंदौर : पुलिस ने रंग पंचमी से पहले दिखाया सख्त रवैय्या

Manisha Kumari

पिलखा गांव में दलित युवक को तालिबानी सजा! दबंगों की गुंडागर्दी, पुलिस पर सवाल

PRIYA SINGH

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment