News Nation Bharat
झारखंडराज्य

नशा मुक्ति अभियान को लेकर छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी व साइकल रैली

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सतबरवा (पलामू) : झारखंड सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन तथा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार सतबरवा में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को प्रभात फेरी और साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजकीयकृत सर्वोदय +2 उच्च विद्यालय में आयोजित हुआ, जिसका नेतृत्व जिला प्रशिक्षक अभिषेक कुमार तिवारी ने किया।

छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने “नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो” जैसे नारों के साथ पूरे क्षेत्र में जागरूकता फैलाई। प्रभात फेरी के बाद निकाली गई साइकिल रैली सतबरवा के प्रमुख मार्गों से होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर तक पहुंची और पुनः विद्यालय लौटी। जिला प्रशिक्षक अभिषेक तिवारी और दिलीप कुमार ने अपने संबोधन में नशे को समाज के लिए घातक बताते हुए युवाओं को इससे दूर रहने की अपील की। व्यावसायिक शिक्षक सुबोध कुमार ने इसे समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक कदम बताया। कार्यक्रम में सत्य प्रकाश शर्मा, रामरक्षा प्रसाद, नरेंद्र राम, सदाम हुसैन, विश्वजीत पासवान, संदीप कुमार, रवि रंजन कुमार, भीम यादव, मेघा कुमारी, प्रदुमन कुमार समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Related posts

भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने महिला मोर्चा की अध्यक्ष वीणा देवी की पुत्री की पढ़ाई का खर्च उठाने का ज़िम्मेदारी लिया

News Desk

क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी सह कोल व्यावसायी कि मनाईं गई तिसरी पुण्यतिथि

Manisha Kumari

इंदौर : जन्मदिन के अवसर पर अनेकानेक दी शुभकामनाएं और बधाई

News Desk

Leave a Comment