News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

नाले पर पुल का निर्माण न होने से किसान परेशान, वर्षों से जान जोखिम में डाल कर लकड़ी की पगडंडी से निकल रहे ग्रामीण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली के शिवगढ़ ब्लाक में यहां के ग्रामीण अभी विकास से अछूते है। प्रधानमंत्री के सबका साथ और सबके विकास योजना को अभी भी इस गांव का विकास मुँह चिड़ा रहा है। पहाड़पुर व दहिगावां बीच स्थित गंदा नाला पर पुल का निर्माण ना होने से किसानों को आवागमन की भारी समस्या हो रही है। किसानों ने बताया कि 2017 में पुल निर्माण कार्य के लिए कई बार नापाई जोखाई भी हो गई है। मगर 8 वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक पुल का निर्माण कार्य नहीं हो सका किसानों बताया की पुल के निर्माण कार्य के लिए कई बार अधिकारियों को भी सूचना दी गई। स्थानी विधायक को भी मगर गरीब किसानों का दुख सुनने वाला कोई नहीं है हर वर्ष 50 से ज्यादा किसान एक साथ मिलकर लकड़ी और बास का प्रयोग कर गंदे नाले पर लकड़ी के पुल का निर्माण किया जाता हैं, मगर किसानों की समस्या कोई सुनने वाला नहीं है। जब कोई नहीं सुना तो किसान बने आत्मनिर्भर लकड़ी के पुल का किया निर्माण किसानों ने बताया कि रायबरेली की शिवगढ़ क्षेत्र की सबसे बड़ी है। समस्या मगर कोई सुनने वाला नहीं है किसान काफी सरकार से आक्रोशित है। किसान लालू शुक्ला मुन्ना शुक्ला जगन्नाथ रामधन जगदीश राजू दीपक जमुना संतराम शुक्ला आदि सभी सैकड़ो किसानों को रोज़ आन आवा गमन में होती है परेशानी।

Related posts

जनसम्पर्क के दौरान अगवा किए गए मांडू प्रत्याशी संजय मेहता, जान से मारने की मिली धमकी

Manisha Kumari

श्री श्री 1008 शान्ति धाम न्यु गोल पहाड़ी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पाँच दिवसीय रूद्र नारायण यज्ञ को लेकर प्रतिमाओ का किया गया नगर भ्रमण

Manisha Kumari

संजय मेहता के पहल के बाद शुरू हुआ होमियोपैथिक चिकित्सकों का पंजीकरण प्रक्रिया, संजय मेहता ने आयुष मंत्रालय से की थी शिकायत

PRIYA SINGH

Leave a Comment