News Nation Bharat
झारखंडराज्य

युगदेव माहथा छात्र नेता की अध्यक्षता मे एक प्रेस वार्ता रखी गयी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आज दिनाँक 30/5/25 को युगदेव माहथा छात्र नेता की अध्यक्षता मे एक प्रेस वार्ता रखी, जिसमें कुडमाली भाषा के विषय को स्नातकोत्तर और बीएड मे सामिल करने के लिए 15/07/25 को बिनोद बिहारी महतो जी के समाधि स्थल बी बी एम बलियापुर से लेकर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय तक पैदल यात्रा करेंगे और विश्वविद्यालय कुलपति को बिगत वर्षो से रही छात्रों की मांग ज्ञापन देकर अपनी मांग रखेंगे।

आज के प्रेस वार्ता मे समर्थन के रूप मे आए अभिभावक एंव विभिन्न छात्र संघटन से निमाय महतो ( JBSS), युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय पांडेय, रोहित राय, जावेद अंसारी, अभय मिश्रा, बीपीन कुमार सिंह, मंजेस माहथा, आकाश महतो, अश्विनी महतो, अक्षय प्रजापति, जयराम महतो, लव कुमार, मिथलेश महतो, अजय महतो, राढ़ करम महतो, विक्रम महतो, प्रियंका कुमारी, सुमन कुमारी, अंजू कुमारी, उमा कुमारी, गीता कुमारी, चंदना कुमारी, सुमति कुमारी, सरिता कुमारी, चंदना कुमारी आदि मौजूद रहे।

Related posts

नवसंवत्सर के प्रारंभ होने पर हजारीबाग विहंगम योग संत समाज ने की स्वर्वेद यात्रा

PRIYA SINGH

शेखपुर समोधा में साइकिल सवार को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

Manisha Kumari

करगली मे पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन की रिहाई के बाद झामुमो फुसरो नगर समिति के द्वारा मनाया गया जश्न

News Desk

Leave a Comment