News Nation Bharat
क्राइममध्य प्रदेशराज्य

Rajgarh : थाना कालीपीठ पुलिस की बडी कार्यवाही, कालीपीठ में हुई लूट का किया पर्दाफाश

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

7 लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट का माल किया बरामद

रिपोर्ट : पवन पाटीदार

पुलिस टीम ने ब्यावरा, बीनागंज, झालावाड, मनोहरथना, दांगीपुरा, कामखेड़ा में घूम-फिरकर लगभग 500 किमी. की दूरी तय कर 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे सर्च कर आरोपियों एवं वारदात मे इस्तेमाल की गयी बोलेरो पिकअप को किया चिन्हित। जिले में लूट, डकैती, नकबजनी व चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिला राजगढ़ पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी एवं अति. पुलिस अधीक्षक के.एल. बंजारे के निर्देशन में व एसडीओपी राजगढ़ अरविंद सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कालीपीठ उनि. जितेन्द्र अजनारे के नेतृत्व में थाना कालीपीठ पुलिस द्वारा कालीपीठ मे नौगांव के पास कान्हा का पुरा जोड राजस्थान रोड कालीपीठ मे हुई लूट का खुलासा कर 7 लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का माल बरामद किया है ।

विदित हो कि दिनांक 10-11 जुलाई 2025 की दरमियानी रात फरियादी लादूराम पिता बद्रीलाल बागरी उम्र 40 साल निवासी सेथल थाना सेथल जिला दौंसा राजस्थान हाल अनाज मण्डी के पास ब्यावरा मो. 9023993406 नें हमराह अपने परिवार के साथ थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट कि दिनांक 10.07.2025 को वह भैंसो को बैचने खेड़ी गये थे। वहां भैसे बैंचकर सौराम तंवर निवासी तलाबपुरा के टेम्पो से मै मेरी पत्नि बिल्लोबाई, भतीजा विक्रम, साला मांगीलाल, कमलेश आ रहे थे। रात्री 02 बजे करीब हम नोगांव आश्राम के सामने मैन रोड़ पर पहुँचे की पीछे से एक पीकप वाहन नें हमारे टेम्पो को ओवरटेक किया और हमारी टेम्पो के आगे लगा दिया। जिससे हमारा टेम्पो रुक गया पिकप से तीन – चार व्यक्ति उतरे और मेरी पत्नि बिल्लोबाई व मुझे खीचकर टेम्पो से नीचे पटक दिया और मारपीट कर एक लाख 56 हजार रुपये व मेरा वीवो कम्पनी का मोबाईल जिसमें 6377028046 जीओ एवं 8290812633 एयरटेल की सिम लगी थी पर्स में मेरे जरूरी कागजात थे जबरजस्ती छुड़ाकर लुटकर ले गये ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कालीपीठ मे फरियादी लादूराम पिता बद्रीलाल बागरी की रिपोर्ट पर अपराध क्र.153/2025 धारा-309(6) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं तत्काल एक टीम का गठन किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर सूचना तंत्र के आधार पर अज्ञात लुटेरों की तलाश प्रारंभ की गई । पुलिस द्वारा राजगढ़, ब्यावरा, बीनागंज, झालावाड़, मनोहर थाना, दांगी पुरा, कामखेड़ा मे करीबन 50 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरें खंगाले गये। टीम द्वारा घटना कारित करने वाली पिकअप वाहन को चिन्हित कर आसपास के क्षेत्र मे उक़्त पिकअप वाहन की तलाश प्रारम्भ की गयी व आसपास के क्षेत्र के कैमरे चैक किये इसी तारत्म्य मे मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उक्त फुटेज मे दिख रही पिकअप गाड़ी जैसी हुबहू गाडी थाना कालीपीठ के ग्राम प्रेमपुरा मे गणपत उर्फ़ गढ़ंगी तंवर के पास है, जो भैसों को भरकर राजस्थान तरफ बाजार करने के लिए जाता है। उक्त पिकअप गाड़ी को संदेह के घेरे में लेकर बारीकी से जांच की गई। दिनांक 19.07.25 को जरिये मुखबिर सुचना प्राप्त हुई की। प्रकरण के आरोपी प्रेमपुरा ग्रीड के पास खडे है। जिसपर कार्यवाही करते हुए गणपत पिता रतनलाल तंवर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम प्रेमपुरा, दीपक पिता गोरधन गोस्वामी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बाकपुरा हाल जलालपुरा व रमेश पिता बलराम तंवर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम प्रेमपुरा को अभिरक्षा मे लेकर हिक्मत अमली से पुछताछ की। जिन्होने रामबाबु पिता मदनलाल तंवर उम्र 27 वर्ष निवासी भवानीपुरा, सोनु पिता बीरवान उर्फ वीरभान बंजारा उम्र 22 वर्ष निवासी रामगढ थाना मसुदा जिला अजमेर राजस्थान, टोनिया उर्फ टोनु उर्फ टोनी पिता विजय सिह बंजारा उम्र 20 वर्ष निवासी छापडेल थाना पारोली जिला भीलवाडा व दिलीप पिता प्रेमसिह तंवर उम्र 22 वर्ष निवासी प्रेमपुरा के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया ।

आरोपीगण के कब्जे से लूट का माल एवं घटना में प्रयुक्त वाहनों को निम्नानुसार जप्त किया गया है :

1.गणपत पिता रतनलाल तंवर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम प्रेमपुरा के कब्जे से लुट की राशि 25000 रुपये व एक बोलेरो पिकअप वाहन MP39ZC8495 कीमती 12 लाख रुपये
2.दीपक पिता गोरधन गोस्वामी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बाकपुरा हाल जलालपुरा के कब्जे से लुट की राशि 25000 रुपये व लुट किया एक चाँदी का कडा
3.रमेश पिता बलराम तंवर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम प्रेमपुरा के कब्जे से लुट की राशि 25000 रुपये व फरियादी का पर्स जिसमे एटीएम कार्ड, पैन कार्ड व वोटर आईडी कार्ड की कलर फोटोकापी
4.रामबाबु पिता मदनलाल तंवर उम्र 27 वर्ष निवासी भवानीपुरा के कब्जे से लुट की राशि 10000 रुपये
5.सोनु पिता बीरवान उर्फ वीरभान बंजारा उम्र 22 वर्ष निवासी रामगढ थाना मसुदा जिला अजमेर राजस्थान के कब्जे से लुट की राशि 20000 रुपये
6.टोनिया उर्फ टोनु उर्फ टोनी पिता विजय सिह बंजारा उम्र 20 वर्ष निवासी छापडेल थाना पारोली जिला भीलवाडा के कब्जे से लुट की राशि 25000 रुपये एवं फरियादी का वीवो कम्पनी का मोबाइल
7.दिलीप पिता प्रेमसिह तंवर उम्र 22 वर्ष निवासी प्रेमपुरा के कब्जे से लुट की राशि 10000 रुपये व पल्सर मोटर साइकल कीमती 1 लाख रुपये ।

उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कालीपीठ उनि. जितेन्द्र अजनारे, उनि अरुण जाट, सउनि विजय सैनी, प्रआर. 462 गोपाल माली, प्रआऱ 160 हेमन्त भार्गव, प्रआऱ 477 मुकेश पवैया, प्रआऱ 358 बालिस्टर रघुवंशी, प्रआऱ 304 माखन, आर 977 राहुल, आऱ सोनु, आऱ चन्द्रकिशोर, मआऱ काजल, मआर मनीता व सैनिक संदीप एवं सायबर सेल राजगढ से सायबर सेल प्रभारी विकास राठौर, प्रआर. 42 कुलदीप कुंभकार, आरक्षक हितेश यादव का सराहनीय योगदान रहा ।

Related posts

सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत सांस्कृतिक रंगमंच : नाटक, नृत्य और नैतिकता का संगम

News Desk

ढोरी महाप्रबंधक ने वेलफ़ेयर सदस्यों के साथ की परिचयात्मक बैठक

News Desk

बेरमो : श्रद्धांजलि देते झामुमो उलगुलान के पदाधिकारी व कार्यकर्ता

News Desk

Leave a Comment