News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेशक्राइम

रायबरेली : दबंगो ने महिला से की मारपीट, 6 के खिलाफ केस दर्ज

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

खीरों : थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला के साथ लाठी-डंडों से मारपीट और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मंगलवार को थाना क्षेत्र की फूलमती पत्नी विजय पाल निवासी पैनासी गहिरी द्वारा थाने में उपस्थित होकर दी गई तहरीर के आधार पर खीरों पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही राजू पुत्र सतगुरु, अवधेश पुत्र सतगुरु, आलोक पुत्र राजकुमार, शुभम पुत्र परमात्मा, कुल्लू पुत्र शीतलू व पूनम पत्नी मनोज ने एक राय होकर उसके दरवाजे पर चढ़ाई कर दी। आरोप है कि सभी ने लात-घूंसों व लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

Related posts

मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई रोडवेज बस पेड़ से टकराई, ड्राइवर समेत तीन घायल

Manisha Kumari

रामायंण मे श्रीराम का किरदार करने वाले अरूण गोविल को मेरठ से टिकट और कंगना को मंडी से बीजेपी ने प्रत्यासी घोसित किया, पांचवीं लिस्ट जारी

Manisha Kumari

सीसीएल वेलफेयर बोर्ड समिति सदस्यो ने रिजनल अस्पताल का किया निरीक्षण

News Desk

Leave a Comment