जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिला अधिकारी ने सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कराए गए हाल ही में 14 बैनामो को निरस्त किया गया हैं और इन बैनामों को निरस्त करके राज्य सरकार में निहित किया गया है।
जानकारी अनुसार बता दें की मंगलवार को रायबरेली जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हाल ही में कराए गए 14 बैनामो को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर सदर तहसील के उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा ने निरस्त कर दिया है। निरस्त किए गए बैनामो को सरकार में निहित किया गया है। गाटा संख्या 16 और गाटा संख्या 41 पर लगभग, डेढ़ बीघा जमीन पर, यह बैनामे कराए गए थे। जानकारी अनुसार बता दे की एससी की जमीन को बिना परमिशन कराए कूट रचित दस्तावेजों के सहारे बैनामा कराने वालों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि और जो भी फर्जी बैनामे कराए गए हैं। उनकी भी जांच की जा रही है। जांच में सही पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।