किसान पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों के हांका लगाने पर बची जान, चार दिन पहले तेंदुए के हमले में मासूम की हो चुकी है मौत

बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव में स्थित ककरहा रेंज में गुरुवार को खेत जाते समय एक किसान पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया, चीख सुनकर आस पास मौजूद ग्रामीणों ने लाठी डंडों के साथ हांका लगाया जिससे उसकी जान बच सकी । हमले में किसान के चेहरे व हाथ में घाव हो गया , परिजन उसे इलाज के लिए लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है ।

ककरहा रेंज में स्थित खैरी गांव निवासी महेश उम्र लगभग 40 वर्ष अपने खेत में फसल बचाने के लिए जा रहा था कि खेत में मौजूद तेंदुआ ने महेश पर हमला कर घायल कर दिया। तेंदुआ के पंजे से महेश के चेहरे, हाथ और पैर में गांव हो गया। महेश के हल्ला मचाने पर आस पास के किसान लाठी डंडा लेकर हांका लगाते हुए महेश की ओर दौड़े। तेंदुआ महेश को छोड़कर जंगल की ओर चला गया। परिजनों द्वारा महेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा महेश का उपचार किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की बात कही है ।

चार दिन पहले तेंदुए के हमले में मासूम की हुई थी मौत

आपको बता दे कि ककरहा रेंज में ही स्थित ग्राम गौरा पिपरा में चार दिन पूर्व सोमवार को राम भुवन की पुत्री संजना उम्र 14 वर्ष घर के सामने बैठी थी तभी अचानक जंगल से निकले तेंदुए ने उसपर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। इलाके में लगातार हो रहे जंगली जानवर के हमले से लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हिंसक जानवरों के पकड़ने की मांग की है।

Other Latest News

Leave a Comment