News Nation Bharat
राज्यझारखंड

पिछड़ों के हक-अधिकार के लिए कर्पूरी जी ने लड़ाई लड़ी, आवाज बुलंद किया और आरक्षण दिलाने का काम किया : योगेंद्र

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बुधवार को माननीय मंत्री (दर्जा प्राप्त) योगेन्द्र प्रसाद महतो टीटीपीएस ललपनिया स्थित कर्पूरी ठाकुर चौक पहुंचे। यहां कर्पूरी विचार मंच ललपनिया द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 100वीं जयंती सह प्रतिमा अनावरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मंत्री जी ने शिलापट्ट का अनावरण करते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, टीवीएनएल के एमडी अनिल कुमार शर्मा भी मौजूद थे। मंत्री जी ने कहा कि आज जब जननायक कर्पूरी जी शताब्दी जयंती मनाई जा रही है और आज ही भारतरत्न की उपाधि मिली है, ऐसे महान विभूति की आज उन्हें प्रतिमा अनावरण का अवसर प्राप्त हुआ। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों के हक और अधिकार के लिए कर्पूरी जी ने लड़ाई लड़ी, आवाज बुलंद किया और आरक्षण दिलाने का काम किया।

इससे वे जन जन तक लोकप्रिय हुए और जननायक कहलाए। उन्होंने जननायक कर्पूरी जी की प्रतिमा स्थापित होने पर कर्पूरी विचार मंच ललपनिया के सदस्यों व प्रबुद्ध जनों को बधाई भी दी। इधर मंच के सदस्यों ने भी प्रतिमा स्थापित कराने में मंत्री श्री महतो के अथक प्रयास पर प्रसन्नता व्यक्त की और आभार जताया। इस दौरान मंच की तरफ से मंत्री महोदय को शॉल ओढ़ाकर एवं बुके भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मौके पर झामुमो सह बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष लुदु मांझी, मुखिया बबलू हेंब्रम, मितोन सोरेन, संतोष साव, रामजी तिवारी, अजय महतो, राम दुलाल साहू, तुलसीदास महतो, मनोज महतो, आयोजक समिति अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद ठाकुर, सचिव प्रदीप ठाकुर, संरक्षक लेंबूलाल ठाकुर, उपसचिव जितन ठाकुर, कुलदीप शर्मा, विनोद ठाकुर, महेश ठाकुर, जीतू ठाकुर, गणेश ठाकुर, जगेश्वर ठाकुर, दीपक ठाकुर, गोपाल ठाकुर, रूपेश ठाकुर, जगदीश ठाकुर, डेगलाल ठाकुर, बासुदेव ठाकुर समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related posts

कांग्रेस के दलबदलुओं को लेकर मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के.मिश्रा की तल्ख टिप्पणी

Manisha Kumari

रायबरेली : जिला प्रशासन के प्रयास से वायु सर्वेक्षण में जनपद का सर्वोच्च स्थान

News Desk

कोठीटांड में पांच दिवसीय श्री श्री 1008 मारुति नंदन महायज्ञ के लिए किया गया ध्वजारोहण

Manisha Kumari

Leave a Comment