बेरमो अनुमंडलीय अस्पताल से मेरा घर और आंगन का रिश्ता, इसकी उत्थान और जिर्णोद्धार मेरी जिम्मेवारी : विधायक जयमंगल
अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो फुसरो में बृहस्पतिवार गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर अपने विधायक मद से बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने 10 लाख की योजना का वाटर हार्वेस्टिंग का शिलान्यास किया। शिलापट पर नारियल फोड़ व फिता काटकर योजना की शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने अस्पताल के कई समस्याओं से रूबरू हुए साथ ही अस्पताल प्रबंधन को कई दिशा निर्देश भी दिए। आउटसोर्सिंग कर्मचारीयों की वेतन भुगतान, पीएफ, स्वास्थ्य बीमा आदि समस्याओं को भी सुना इस बाबत डीडीसी से फोन पर बात कर कर्मचारीयों की समस्याओं को हल करने की बात कही। इस उद्धघाटन के क्रम में मुख्य रूप से बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह समाजसेवी कृष्ण चांडक, विजय सिंह, अरुण सिंह, ललन रवानी सचितानंद सिंह आदि कई खास लोग भी मौजूद थे।

यहां विधायक जयमंगल ने कहा कि इस अस्पताल से मेरे घर और आंगन का रिश्ता जुड़ा है। इसकी उत्थान और जिर्णोद्धार करना हमारी जिम्मेवारी है।झारखण्ड सरकार स्वास्थ्य सेवा को लेकर पूरी तरह गंभीर है। सरकार स्वास्थ्य सेवा को चुस्त और दुरुस्त बनाने को लेकर कई उचित कदम उठा रही है। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर एनपी सिंह, ने विधायक को पुष्पगुच्छ देकर आभार जताया। इस दौरान डाक्टर नवीना बारला, डॉक्टर निशा किरो, डॉक्टर वी महालक्ष्मी, कार्यालय लिपिक अनिल कुमार, फार्मासिस्ट साधुशरण फैसिलिटी मैनेजर संजय प्रसाद, कुमारी अलका वर्मा, कुमारी किंकरी, सरोजनी टोपनो, सोनोती सोरेन, सुनीता, दीपक, राजेंद्र आदि अस्पताल के कई कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।