गोमिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों,कॉलेजों व क्लबो,सार्वजनिक स्थलों पंचायत भवनों, यूनियन कार्यालयों मे प्रत्येक वर्ष की भांति इसवर्ष भी 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास मनाया गया। इस कड़ी में प्रखंड क्षेत्र होसिर पश्चिमी पंचायत सचिवालय भवन परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर हर्षोउल्लास साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंचायत के मुखिया पार्वती देवी ने झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य महेश रविदास, उपमुखिया रंजीत साव मुख्यरूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुखिया पार्वती देवी जी ने सर्वप्रथम गणतंत्र दिवस पर उपस्थित सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की देश को एक मजबूत राष्ट्र बनाएंगे। हमसब मिलकर सशक्त भारत का निर्माण करेंगे। सभी नागरिकों को संविधान के प्रति सजग करेंगे, सबको समान रूपसे जीने का अवसर प्रदान करेंगे। हमें सामाजिक मुद्दों जैसे गरीबी, अशिक्षा बेरोजगारी, ग्लोबल वार्मिंग, शोषण असमानता आदि के बारे में जागरूक होना चाहिए। ताकि आगे बढ़ने के लिए उन्हें समाधान किया जा सके। पंचायत समिति सदस्य महेश रविदास नेभी सभी को गणतंत्रदिवस की बधाई दिया और कहाकि भारत का संविधान लागू होने के सम्मान में हर वर्ष 26जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।

यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो हमें मजबूत राष्ट्र के रूपमें आगे बढ़ने साहस और प्रेरणा देता है। हम सबको यह प्रतिज्ञा करनी होगी कि हमेंभी अपने कर्तव्यों केपालन करते हुए आनेवाली पीढ़ियों केलिए बेहतर भविष्य बनाना होगा। कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश प्रसाद, समाज सेवी लवनाथ सिंह, गजेन्द्र तिवारी, तारमेश्वर प्रजापति, वार्ड सदस्य योगेश्वर रविदास, राजेश्वर साव, संतोषी देवी, गीता देवी, जलसहिया कुमारी शोभा देवी, नारायण रविदास आदि ने सम्बोधित किया। संचालन झारखंड समृद्धि ट्रस्ट सचिव रंजीत कुमार ने किया। इस मौके पर रोजगार सेवक रुपेश कुमार, समाजसेवी केशु यादव, दीपक साव, छोटी साव, राज कुमार रविदास, टीलु यादव, नेमीचंद रविदास, उमेश यादव विजय रविदास, देवशरण प्रसाद, सिकेंद्र रविदास, विजय रविदास, जेएसएलपीएस की सुनीता देवी एवं लक्ष्मी देवी, छोटी यादव, परमेश्वर रविदास सहित भारी संख्या में बच्चे बच्चियां एवं ग्रामीण उपस्थित थे।