News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सामाजिक कार्य करने से एक अभूतपूर्ण खुशी मिलती है : ललन रवानी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733823719771
1733823103740
1733824038161

कांग्रेस पार्टी के बेरमो प्रखंड सचिव सह समाजसेवी ललन रवानी के द्वारा गरीबों मे कंबल के वितरण का कार्य किया गया। यह कार्य पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित अपने कार्यालय में किया गया। इस कार्य मे मुख्य अथिति नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया तथा विशिष्ठ अतिथि में 20 सूत्री क्रियान्वयन समिती, बेरमो के उपाध्यक्ष कृष्ण चांडक मौजूद रहे। श्री रवानी ने जरूरतमंद लोगों के बीच 51 कंबल का वितरण किए। श्री नोनीया ने इस कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीबों मे कंबल वितरण का कार्य सराहनीय है। कहा कि ललन रवानी हमेशा सामाजिक कार्य के लिए तत्पर रहते है। ललन रवानी ने कहा कि सामाजिक कार्य करने से एक अभूतपूर्ण खुशी मिलती है। आज 51 कंबल का वितरण किया गया है। कहा कि मै प्रतेक वर्ष कंबल का वितरण करता हूं। हर वर्ष गर्मियों मे पनशाला के द्वारा प्यासे को प्यास बुछाने के लिए पानी पिलाने का कार्य करता हूं। श्री चांडक ने कहा कि ललन रवानी हमेशा समाजसेवा के कार्य में आगे रहते है। कहा कि जनसेवा ही सुकून का एक मात्र साधन है। ललन जी के माध्यम से हम सभी को सेवा करने का मौका मिलता है, इससे बड़ा सुकून धरती पर कुछ भी नही है। मौके पर राष्ट्रीय कलवारी मजदूर यूनियन के शिवनंदन चौहान, राजेश्वर सिंह, घनश्याम प्रसाद, कमोद नोनिया, गोल्डन रवानी आदि मौजूद थे।

Related posts

गुड़िया गढ़ी गांव के समीप ट्रक की खिड़की खुलने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया

News Desk

आरोह कौशल प्रशिक्षण केंद्र बिजैया में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

Manisha Kumari

करोड़ों की बेसकीमती जमीन पर किए गए कब्जे को लेकर तहसील दिवस में हुई शिकायत

News Desk

Leave a Comment