News Nation Bharat
झारखंडराज्य

चलकरी से हज ए उमरा के लिए मां के साथ बेटा भी रवाना

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पेटरवार प्रखंड के चलकरी पंचायत से सउदी अरब हज ए उमरा के लिए रविवार को दो हज यात्री रवाना हुए। जिसमे रजिया बेगम के साथ बड़ा बेटा हसनैन अंसारी भी रवाना हुए । रवानगी के मौके पर उनके और तीन बेटे अनीस अंसारी, नईम सरवर, सईद अनवर ने अपनी मां के कदमों में गिरकर व भाई को गले लगा कर भावुक विदाई किया। इस अवसर पर जियारत हुसैन, शफीक अंसारी, जाहिद हुसैन ने भी अपने सास और साल को रवानगी के समय मौजूद थे और कहा कि हम लोगों का भी मदीने वालों से सलाम कहना । इस घड़ी में पंचायत कि मुखिया अखलेश्वर ठाकुर ने अपने पंचायत मे किसी की बुरी नजर ना लगे और मेरे पंचायत में हिंदू मुस्लिम मिलकर पंचायत को विकास करने के लिए दुआ करने को कहा। इस अवसर हज ए उमरा के लिए रवानगी करते समय पंचायत वासियों की आंखें भी नाम थी तो किसी की आंखों में खुशी दिखाई पड़ रही थी। सभी ने हज पर जाने वाले दोनो हाजियों से अपनी अपनी मगफिरत की दुआएं मांगने की मिन्नते कर रहे थे। मौके पर मजार के खादिम हाजी हसन इमाम अंसारी, हाजी यूसुफ अंसारी, हाजी सफी अलम अंसारी, मौलाना इसराफिल, सदर समीर आलम, सेक्रेटरी गुलाम हैदर, बशारत अंसारी, सरफराज अंसारी, मोइन अंसारी, वकील गुलाम गौस, मो इश्तियाक अब्दुल रशीद अलावे हजे उमरा पर जाने वाले के परिजनों के अलावे सैकड़ों की संख्या में पंचायत वासी मौजूद थे।

Related posts

दुनिया को दिया सत्य व अहिंसा की सीख : सीता राणा

Manisha Kumari

Ranchi : हर वंचित छात्र तक योजना का लाभ पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता : मंत्री चमरा लिंडा

PRIYA SINGH

दबंगों ने लाठियां से हमला कर तीन को पीटा, रिपोर्ट दर्ज

News Desk

Leave a Comment