News Nation Bharat
झारखंड

रैयत विस्थापित मोर्चा द्वारा मिलन सह वनभोज का आयोजन

1733823103740
1733823719771
1733824038161
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रैयत विस्थापित मोर्चा जारंगडीह शाखा अध्यक्ष इस्लाम अंसारी के नेतृत्व में रविवार को मिलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में मोर्चा के समर्थक, नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।यह आयोजन कथारा – गोमिया मुख्य मार्ग पर छिलका पुल के समीप आयोजित किया गया था। इस वनभोज सह मिलन सम्मेलन समारोह को संबोधित करते हुए रैयत विस्थापित मोर्चा जारंगडीह शाखा अध्यक्ष सह SC, ST/OBC काउंसिल के क्षेत्रीय अध्यक्ष इस्लाम अंसारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता आती है। उन्होंने सदस्यों से आपसी मतभेदों को बुलाकर एक जूटता बनाए रखने की अपील की तथा कहा कि मोर्चा का बहुत जल्द अपना कार्यालय भवन होगा। उन्होंने मिडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि मोर्चा व संगठन के सदस्यों को एकजुट रखने का दायित्व मोर्चा व संगठन के हमारे जैसे लोगो पर ही होती है और इस तरह के आयोजनों से सभी को एक कहने व उनकी मतभेदों को खत्म करने का मौका मिलता है। इस समारोह में उपरोक्त लोगो के अलावा शाने रजा, मुस्ताक अहमद पुर्व मुखिया, मोहम्मद बेलाल, असगर हुसैन, गुलाम मुस्तफा, मजरुल हक, शमशूल हक, ऐहसमुददीन, बद्री मुंडा, श्याम देव मुंडा, उदय मुंडा, मनोज मुंडा, विकास मुंडा, मोहम्मद अयूब, रहमत आलम, उमर राजा, सलीम, सद्दाम हुसैन, इरफान अंसारी, शाने अहमद, रेसालत, अब्दुल रजाक, जाफर अली, एससी एसटी ओबीसी काउंसिल के शंकर पासवान आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

मासस धनबाद जिला कमिटी की बैठक सम्पन्न

Manisha Kumari

झामुमो ने आन्दोलन कारी दीपक कुमार को याद किया

Manisha Kumari

ढोरी जीएम एमके अग्रवाल के स्थानांतरण पर अमलो में दी गई विदाई

News Desk

Leave a Comment