News Nation Bharat
झारखंड

केबी कॉलेज बेरमो में कैरियर काउंसलिंग एवं कोचिंग सेंटर का उद्घाटन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो : के बी कॉलेज बेरमो मे प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा ने फीता काटकर कैरियर काउंसलिंग एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया। प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा ने कहा छात्र छात्राओं के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा। संघ लोक सेवा आयोग, झारखंड लोक सेवा आयोग, अन्य राज्यों के लोक सेवा आयोग, रेलवे, बैंक, एस एस सी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिय तैयार करवाया जायेगा। किसी भी समाज की उन्नति मे शिक्षा का महत्त्वपूर्ण योगदान है। कैरियर काउंसलिंग व कोचिंग सेंटर खुलने से छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा हासिल करने मे लाभ मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिय एक बेहतर माहौल मिल पाएगा। कैरियर काउंसलिंग व कोचिंग सेंटर के समन्वयक डा साजन भारती एवं सह समन्वयक डॉ प्रभाकर कुमार बनाए गए हैं जिनके सहयोग से संचालन किया जायेगा। आज ऑफिस खोल दी गई है।

मौके पर प्रो लक्ष्मी नारायण रॉय, प्रो गोपाल प्रजापति, कैरियर काउंसलर जमील अहमद, सह समन्वयक डॉ प्रभाकर कुमार, समन्वयक डॉ साजन भारती ने अपने वक्तव्य रखे। कॉलेज के सभी विभागों के छात्र छात्राओं से आनलाइन फॉर्म की मांग की गई थी जिसके आधार पर सौ अंको की लिखित परीक्षा ली गई जिसमें पचास शीर्ष स्थान बनाए छात्र छात्राओं का चयन कैरियर काउंसलिंग व कॉचिंग सेंटर के लिऐ किया गया है। कैरियर काउंसलिंग एवं कोचिंग सेंटर मे अनुभवी शिक्षकों के साथ साथ समाज मे सफल व्यक्तित्व को भी अतिथि वक्ता के रुप मे आमंत्रित किया जायेगा। इस कार्यक्रम का मंच संचालन का कार्य कैरियर काउंसलिंग एवं कोचिंग सेंटर के सह समन्वयक डॉ प्रभाकर कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन का कार्य समन्वयक डॉ साजन भारती ने किया।
मौके पर प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा, प्रो लक्ष्मी नारायण रॉय, प्रो गोपाल प्रजापति, कैरियर काउंसलर जमील अहमद, डा अलीशा वंदना लकड़ा, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा साजन भारती, डा प्रभाकर कुमार, डा नीला पूर्णीमा तिर्की, डा वासुदेव प्रजापति, डा व्यास कुमार, प्रो मनोहर मांझी, प्रो नितिन चेटन तिग्गा, प्रो अमीत कुमार रवि, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि कुमार यादविंधु, हरीश नाग, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव, राजेश्वर सिंह, पुरषोत्तम चौधरी आदि कॉलेज परिवार समेत विधार्थियों की उपस्थिति रही।

Related posts

डी.वी.सी. पावर प्लांट बोकारो थर्मल में हुआ हादसा, बाल-बाल बचा सप्लाई कर्मचारी

Manisha Kumari

कथारा : सीसीएल द्वारा रेलवे कॉलोनी मैदान में वन महोत्सव का आयोजन

News Desk

मजदूर का बेटा किसी से डरेगा नही : प्रकाश सिंह

Manisha Kumari

Leave a Comment