अमर कश्यप ने अपने हाथों से निर्मित कर राम मंदिर का स्वरूप बना कर किया भेंट
जरीडीह बाजार स्थित अखिल भारतीय अग्रवाल कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह झामुमो नेता अनिल अग्रवाल के आवासीय कार्यालय में जरीडीह बाजार का ही एक होनहार युवक अमर कश्यब ने अपने हाथों से हस्त निर्मित राम मंदिर का स्वरुप बनकर श्री अनिल अग्रवाल को भेंट किया। श्री कश्यप ने बताया कि इसे बनाने में लगभग एक सप्ताह लगा है और हमारी इच्छा थी एक राम मंदिर का स्वरूप अपने हाथों से निर्मित करे इस मंदिर का स्वरूप काफी लोगो को पसंद किया गया। जिसे आज मैं यहां के सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री अनिल अग्रवाल जी को सप्रेम भेंट किया। वही श्री अग्रवाल ने इस कलाकृति की काफी प्रशंसा की उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस उसे निखारने की जरूरत है। जिस प्रकार अमर कश्यप ने यह मंदिर बनाया है। वह काफी आकर्षक और मनमोहक देखने से लग रहा है। उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना भी की।