सेम–3(2022-2026) की परीक्षाएं 01/02/2024 शुरू होने वाली है, ऐसे समय में विश्वविद्यालय छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रही है। परीक्षा शुरू होने में कुछ दिन ही रह गए हैं, लेकिन एडमिट कार्ड में बहुत गलतियां की गई थी। जिस कारण छात्र बहुत ही परेशान थे।
इस समस्या की खबर जब एनएसयूआई तक पहुंची और इसमें तुरंत एक्शन लेते हुए आज दिनांक 29/01/2024 को एनएसयूआई ने छात्रों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना
- एडमिट कार्ड जारी नही, वेबसाइट पर लिंक आने के बावजूद।
- MDC पेपर को चेंज करने के लिए बहुत से बच्चो ने आवेदन दिया फिर भी कोई बदलाव नहीं किया गया।

तथा पी. के.रॉय कॉलेज प्रिंसिपल से बात की और इस समस्या को विश्वविद्यालय एग्जाम कंट्रोलर के तक भी पहुंचाया गया और यह आश्वासन लिया की इन सब समस्याओं का समाधान आज शाम 6:00 बजे तक कर दिया जाएगा।
मौके पर मौजूद एनएसयूआई जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी जी, जिला उपाध्यक्ष रवि जी, जिला महासचिव सन्नी सिंह जी, नगर उपाध्यक्ष जड्डू, नगर महासचिव प्रिय गुप्ता, रोहित, नगर सचिव अमन वर्मा, सुमन झा, एनएसयूआई पी. के.रॉय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह जी, कॉलेज उपाध्यक्ष रोशन कुमार, अनिकेत कुमार महासचिव सोहैल, कुणाल कुमार, दिवा अनाम, साहिल राज, साहिवा, सचिव नवनीत कुमार, आशुतोष तथा दर्जनों छात्र मौजूद थे।