रायबरेली में तेज रफ्तार ट्रक में साइकिल सवार को कुचल दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना दिनांक 29 जनवरी 2024 दिन सोमवार ले रात की है । यहां रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के राजघाट सई नदी पर तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया। जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ अतुल पांडे ने साइकिल सवार को मृत घोषित कर दिया और बताया कि शव को मरचुरी में रखी जा रही हैं। घटना पर शहर कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान हरिश्चंद्र उम्र 45 वर्ष निवासी थाना भदोखर के रूप में हुई है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेज दिया है और जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।