News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट :- शशांक सिंह

रायबरेली में 30 जनवरी 2024 को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सभाकक्ष में जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सैनिक बन्धु सदस्यों तथा पूर्व सैनिकों द्वारा शहीद स्मारक बनवाने एवं विद्यालयों के नामों को शहीदों के नाम पर कराये जाने, गन लाइसेंस नवीनीकरण, ई०सी०एच०एस० एवं कैंटीन में आ रही समस्याओं आदि विषयों पर चर्चा की गयी। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा जनपद व शासन स्तर पर पूर्व सैनिकों को उनके कार्यों/समस्याओं के समाधान हेतु वरीयता के साथ नियमानुसार निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया। बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रतिनिधि वरिष्ठ कोषाधिकारी, प्रतिनिधि मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रतिनिधि महिला कल्याण, प्रतिनिधि उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण, प्रतिनिधि महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, प्रतिनिधि कमांडिंग आफिसर एनसीसी व सैनिक बन्धु समिति उपाध्यक्ष ऑनर कैप्टन राजपाल सिह एवं विभिन्न ब्लाकों के सैनिक बंधु तथा अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। सभी उपस्थित अधिकारियों, सैनिक बंधु सदस्यों एवं पूर्व सैनिकों/आश्रितो का जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, रायबरेली, कैप्टन (नी सेना) अतुल्य दयाल (अ० प्रा०) द्वारा स्वागत किया गया।

Related posts

रांची : राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी की केंद्रीय कमिटी की बैठक में विस चुनाव को लेकर लिया गया अहम निर्णय

News Desk

रोजी रोटी के सवाल पर संगठन की एकरूपता और एकता

News Desk

बेरमो : श्रमिकों के अधिकार का हनन बर्दाश्त नहीं : अजय

News Desk

Leave a Comment