News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक : शत्रोहन सोनकर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में 30 जनवरी, 2024 को महात्मा गाँधी के निर्वाण दिवस के अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी के नेतृत्व में समाज के विभिन्न संगठनों ने महात्मा गांधी इण्टर कालेज रायबरेली के परिसर में स्थापित महात्मा गाँधी की मूर्ति पर मार्ल्यापण कर उन्हें श्रद्धाँजलि अर्पित की। इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शत्रोहन सोनकर ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक है, उनके बताये गये रास्ते पर चलकर हम राष्ट्रीय कार्यो को अन्जाम दे सकते हैं। वरिष्ठ व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वतन्त्रता की लड़ाई में सभी गुटों को एक कर लड़ाई लड़ी और स्वदेशी आन्दोलन के जरिए राष्ट्रीय भावनाओं को मजबूत किया। सेवारत स्वर्णकार संस्थान के संरक्षक भौमेश कुमार स्वर्णकार ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपनी वकालत छोड़कर देश की आजादी के लिए संघर्ष किया। पूर्व डीजीसी ओपी यादव ने कहा कि 30 जनवरी 1948 को साम्प्रदायिक शक्तियों ने गोली मारकर गांधी जी की हत्या कर दी, जिससे पूरे देश स्तब्ध रह गया। संत गाडगे सेवक कमलेश चौधरी ने कहा कि महात्मा गाँधी स्वच्छता अभियान के प्रबल समर्थक थे। महात्मा गांधी स्वच्छता को लेकर ज्यादा संजीदा थे, संत गाडगे की प्रेरणा से ही स्वच्छता अभियान के जनक बने। मौर्य कुशवाहा समाज के जिला महामंत्री सुशील मौर्य ने कहा कि गांधी जी के पास अद्भुत नेतृत्व क्षमता थी। गांधी जी से प्रभावित होकर लोग आजादी की लड़ाई से जुड़ते रहे, उन्होनें अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व व विचारों से स्वतन्त्रता आन्दोलन को धार दी थी। इस अवसर पर मुख्य रूप से ई. दुर्गा प्रसाद स्वर्णकार, गोविन्द सोनी, अनिल गुप्ता, ओरीलाल वर्मा, शिवशरण लाल वर्मा, प्रमोद वर्मा, सतीश सोनी, दिनेश त्रिवेदी, मो0 शाकिब कुरैशी, अखिल त्रिपाठी आदि लोगों ने महात्मा गाँधी के चित्र पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

Related posts

रांची : सक्रिय शिक्षण पर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला

News Desk

इनमोसा ने किया एएडीओसीएम (अमलो) के पुराने पीओ को दी विदाई और नए पीओ का किया स्वागत

Manisha Kumari

“संगठन महापर्व सदस्यता अभियान” 2024-2027 का सदस्यता आवेदन प्रपत्र देते पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय

Manisha Kumari

Leave a Comment