News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कथारा मे साई बाबा का वार्षिक महोत्सव, भक्तो ने भव्य शोभायात्रा निकाल शहर का किया भ्रमण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कथारा व आसपास के क्षेत्रों के साई भक्तो द्वारा मंगलवार को भव्य शोभायात्रा सह जुलूस निकाल कर साई बाबा का वार्षिक महोत्सव मनाया। यह जुलूस कथारा एक नंबर काॅलोनी होता हुआ कथारा मुख्य चौक व बाजार पहुचा और फिर पुरे बाजार का भ्रमण करता हुआ भक्तगण कथारा छिलकापुल के समीप स्थित साई मंदिर पहुचा। यह जुलूस पुरे गाजेबाजे और ढोल-नगाड़े के साथ निकाला गया। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में भक्त महिला, पुरुष, युवक, युवतियां तथा काफी संख्या में बच्चे भी शामिल थे। नगर भ्रमण के दौरान साई भक्त नाचते गाते चल रहे थे। साई मुख्य मंदिर पहुच विधिवत साई बाबा की पुजा अर्चना की गई।

मौके पर मेले जैसा माहौल था। इस अवसर पर साई मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा कि हम सब एक हैं हमारा धर्म एक है और हम सब साई के भक्त हैं।इस मौके पर पुजारी सत्येंद्र राणा के अलावे किरण राणा, अमरदीप राणा, दीपक राणा, विशाल राणा, सिद्धू, उमेश यादव, आनंद, कैलाश, अजय सिंह, रमेश कुमार, शोले के अलावे सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष और बच्चे उपस्थित हुए।

Related posts

कुसुंडा क्षेत्र में संचालित आउटसोर्सिंगों में नही हो रहा है सरकारी नियमो का पालन

Manisha Kumari

मथुरा में कारोबारी व्यापारी नेता की हत्या कराने वाले दो मिठाई विक्रेता सगे भाई गिरफ्तार

Manisha Kumari

ऊंचाहार के सोमनाथ ने हाईस्कूल में लहराया परचम, गणित में शत-प्रतिशत अंक

Manisha Kumari

Leave a Comment