News Nation Bharat
झारखंडराज्य

भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने अमित तिवारी से मिलकर दी बधाई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सतबरवा :- भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा पांकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अमित तिवारी को पलामू भाजपा के जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। मंगलवार को चतरा सांसद प्रतिनिधि सोनू सिकंदर के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेदिनीनगर आवास पर उनसे मिलकर अंगवस्त्र तथा बुके देकर मिठाई खिलाकर जिलाध्यक्ष बनने की बधाई दी। बधाई देने आए अन्य क्षेत्र के लोगों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर अमित तिवारी ने प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए बताया कि संगठन द्वारा जिस आशा और विश्वास से दायित्व दिया गया है। उसका निर्वहन पूरी जिम्मेवारी के साथ करूंगा। संगठन की मजबूती पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि आनेवाले लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में पार्टी की विजय सुनिश्चित हो सके। माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुमुखी विकास हो रहा है और अगले चुनाव में भी भाजपा जीतेगी। वहीं चतरा सांसद प्रतिनिधि सोनू सिकंदर ने बताया कि अमित तिवारी के जिलाध्यक्ष बनने से संगठन को मजबूती मिलेगी। उनमें नेतृत्व की अद्भुत क्षमता है जो हम सब पहले भी देख चुके हैं। बधाई देने आए लोगों में सोनू सिकंदर, कमलेश कुमार, पंकज सिंह, वशिष्ठ देव, सुदेश्वर राम, सुधीर कुमार, मंजीत कुमार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related posts

Jharkhand High Court Typist Vacancy 2024 : झारखंड हाईकोर्ट में निकली टाइपिस्ट के 249 पदों पर भर्ती

Manisha Kumari

गिरिडीह : सड़क पार करना राहगीरों के लिए हुआ मुश्किल, हर दिन होते हैं छोटे-बड़े हादसे, सड़क तालाब में तब्दील

News Desk

झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन ने बीएण्डके महाप्रबंधक एवं परियोजना पदाधिकारी करगली वाशरी के साथ किया बैठक

News Desk

Leave a Comment