ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवा मौर्य
रायबरेली में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरबक्शगंज थाने की पुलिस ने नाबालिक से छेड़छाड़ करने के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस पूरे मामले पर आज दिनांक 30 जनवरी 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के गुरबक्शगंज थाना अध्यक्ष प्रवीर गौतम ने जानकारी देते हुए की गुरबख्शगंज थाने की पुलिस ने थानाक्षेत्र के शाहपुर चौराहे के पास से नाबालिग से छेड़छाड़ करने के मामले में एक वांछित अभियुक्त देवानंद पुत्र द्वारिका निवासी ग्राम भंगारिया थाना गुरबक्शगंज जनपद रायबरेली को शाहपुर चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना गुरबक्श गंज कार्यालय पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।