News Nation Bharat
झारखंडराज्य

ढ़ोरी जीएम ने दिव्यांग मनोज कुमार गुप्ता को बैट्री चालित ट्राई साइकिल दिया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM


सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो)में सीएसआर के अन्तर्गत ढ़ोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने अमलो के दिव्यांग मनोज कुमार गुप्ता को 42 हजार की रूपये की बैट्री चालित ट्राई साइकिल दिया। कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन ही नहीं बल्कि समावेश विकास को अपना मुख्य उद्देश्य मानती है। हमारे प्रधानमंत्री ने ‘सबका साथ सबका विकास’ का संदेश दिया है। सीसीएल परिवार का हर एक सदस्य इस संदेश को मूर्त रूप देने में अपना योगदान दे रहे हैं। कहा कि सीसीएल देश की बड़ी सार्वजनिक उपकरणों में से एक है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी है। ढोरी सीएसआर के अंतर्गत विकास के लिए कई कार्य किया जा रहे हैं। कहा कि समाज के हर वर्ग के अंदर द्विव्यांगो के प्रति करुणा हो एवं दिव्यांग लोगो के प्रति सभी के व्यवहार में बादलाव आएं। पूर्ण सहभागिता और समानता के तहत समाज में दिव्यांगों को बराबरी के अवसर, उनके अधिकारों के बारे में लोगों को जागरुक करने और सामान्य नागरिकों की तरह उनकी सेहत पर भी ध्यान देने के साथ सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुधारने आदि की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ढ़ोरी क्षेत्र अपने आस पास के क्षेत्र के गरीब -असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के सहायतार्थ हमेशा प्रतिबद्ध है। समय समय पर आवश्यकतानुसार कई कार्यों को करता रहा है। श्रमिक नेता जवाहरलाल यादव, जयराम सिंह, अविनाश सिंह, महफूज आलम, आनंद विश्वकर्मा ने कहा कि ढ़ोरी एरिया का दिव्यांगों के प्रति हमेशा सम्मान रहा है। दिव्यांगों को जरूरत के हिसाब से उपकरण भी उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने इसके लिए एरिया के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में एसओपी प्रतुल कुमार, एसओईएंडएम जयशंकर, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उड़के, मैनेजर मुनी नाथ सिंह, विक्रय पदाधिकारी विवेक कुमार, पीई ईएंडएम बिट्टू सर, पी ई एक्स ए के सिंहा, कार्मिक प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंहा आदि उपस्थित थे।

Related posts

जिला पंचायत सदस्य देशराज पर हुए हमला, थाने में नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, एसपी से की शिकायत

News Desk

सीसीएल ढोरी व बीएंडके प्रक्षेत्र में योग शिविर का आयोजन

News Desk

लोकसभा चुनाव 2024 : पीएम मोदी का पंजाब दौरा आज, पटियाला में करेंगे जनसभा, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

News Desk

Leave a Comment