बृहस्पतिवार को चन्द्रपुरा के पुर्व प्रमुख अनीता गुप्ता अपने समर्थकों के साथ डी वी सी चंद्रपुरा के मुख्य अभियंता मनोज ठाकुर से उनके कार्यालय में मिलकर अपने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को रखें, खास कर चर्च रोड का खस्ता हाल को देखते उसे बनाने का एवं झिन्झुरघुटु पुल का चौडीकरण करने का अस्वासन दियें, साथ ही तेलो में हाई मास्क लाइट व संडे मार्केट का सौंदर्यकरण करने का भी प्रस्ताव रखे, जिसे उन्होंने स्वीकार कियें हैं । इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर चर्चा किया गया । बैठक में श्रीमती गुप्ता के अलावा तेलो मध्य के पंचायत समिति सदस्य सदानंद महतो, तेलो पूर्वी के पंचायत समिति सदस्य मंटू महतो, रांगामाटी पश्चिमी के पंचायत समिति सदस्य चंदन भंडारी, तारानारी से रंजीत महतो एवं नर्रा से सुरेश महतो उपस्थित रहें ।