रायबरेली में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र से चोरी के मामले में वांछित चल रहे पांच वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे, कि आज दिनांक 1 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को मिल एरिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, कि मिल एरिया थाने की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से ही चोरी के मामले में वांछित चल रहे पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें पांचो गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना मिल एरिया कार्यालय पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त में विशाल कुमार, सुखराज निषाद, शुभम, प्रेम कुमार, व शुभम पटेल है।

अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभीरक्षा में भेज दिया गया है, व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामदगी में एक चोरी की मोटरसाइकिल तथा दो समरसेबल एक पुराना टुल्लू पंप, दो पाइप के बंडल, एक संबल ताला तोड़ने वाला, एक प्लास्टिक की पाइप दो मोबाइल फोन, व एक लोडर वहांन बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मिल एरिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह डिघिया चौकी के दीवान राजमणि वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।