News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

देह व्यापार के लिए यहां पर भी होने लगी ऑनलाइन बुकिंग, फिक्स कर दिए गए समय अनुसार रेट

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट :- सर्वेश कुमार मिश्रा

रायबरेली को राजनीतिक का गढ़ कहा जाता है, लेकिन यहां कुछ स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद लोग अचंभित हो गए हैं, की क्या ऐसा भी हो सकता है। बड़े शहरों में देह व्यापार का अनेक कारोबारों के बारे में अक्सर खबरें सुनने को मिलती है। जिले के ऊंचाहार जैसे छोटे कस्बे में भी इस तरह का व्यापार चल रहा है। किसकी आड़ में चल रहा है, कब से चल रहा है, कौन चला रहा है, अभी तक यह जानकारी नहीं हो पाई है। सामाजिक बुराई की चपेट में आए ऊंचाहार कस्बे से वायरल एक चैट को देखने के बाद बड़ा चौकाने वाला खुलासा हुआ है । जिसमें देह व्यापार के लिए ऑनलाइन बुकिंग हो रही है और अग्रिम भुगतान पर लड़कियां ऊंचाहार के बस स्टेशन व एनटीपीसी गेट के पास होटल में सुलभ करने का करार किया गया है ।
ऑनलाइन सेक्स व्यापार का यह सनसनीखेज मामला ऊंचाहार में पहली बार सामने आया है। वायरल चैट में ब्रोकर एक ग्राहक से बात कर रहा है। जिससे यह प्रतीत होता है, कि ऊंचाहार के कई होटल व गेस्ट हाउस देह व्यापार का अड्डा बने हुए है। वायरल चैट में ब्रोकर ने कई लड़कियों की तस्वीर ग्राहक को भेजकर चयन करने को कहता है। यही नहीं वह समय के अनुसार रेट भी बताता है। जिसमें ऊंचाहार के बस स्टेशन के पास होटल और एनटीपीसी गेट नंबर दो के पास एक होटल में लड़की उपलब्ध कराने की बातचीत है। बताया जाता है कि ब्रोकर ऊंचाहार से बाहर का रहने वाला है, किंतु उसके संपर्क में ऊंचाहार की कई लड़कियां है, जो ब्रोकर द्वारा ग्राहक से ऑनलाइन अग्रिम भुगतान प्राप्त करने के बाद उन्हे नियत होटल में भेजता है। वायरल चैट में ग्राहक और ब्रोकर दोनो के फोन नंबर है । यह भी बताया जाता है, कि इनका बहुत बड़ा रैकेट क्षेत्र में फैला हुआ है, जो लड़कियों को रुपया कमाने का प्रलोभन देकर उन्हें इस घिनौने धंधे में धकेल रहा है । इस रैकेट में कई लड़कियां शामिल है । चैट वायरल होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । लोग पूरा मामला जानने के बाद दंग है । पूर्व में रेलवे स्टेशन के पास एक गेस्ट हाउस में इस तरह के अवैध कारोबार की बात लोग करते थे , किंतु इसका पूरा रैकेट क्षेत्र में फैला हुआ है, इसकी किसी ने कल्पना तक नही की थी। अब जब वायरल चैट से पूरा मामला सामने आया है, तो लोग इस मामले में कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं ।

Related posts

कुरमी जाति को एसटी सूची में शामिल करे केंद्र सरकार : सुरज महतो

Manisha Kumari

मथुरा में कारोबारी व्यापारी नेता की हत्या कराने वाले दो मिठाई विक्रेता सगे भाई गिरफ्तार

Manisha Kumari

कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, पीड़ितों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर की कार्रवाई की मांग

News Desk

Leave a Comment