News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

प्राइवेट कर्मचारियों ने कंपनी से वेतन न मिलने के कारण किया विरोध प्रदर्शन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली लालगंज :- आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना लालगंज में गुरुवार को सुबह से ही प्राइवेट कर्मचारी का गुस्सा हिंदुस्तान फाइबर ग्लास वर्क्स बड़ोदरा कंपन। सुबह से आरेडिका के गेट नम्बर 3 पर कंपनी के लगभग सौ से अधिक सभी कर्मचारी व ठेकेदार कई माह से वेतन न मिलने के कारण प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन इतना बढ़ता गया कि आरेडिका के उत्पादन में इसका असर दिखाई दिया। थोड़ी ही देर में कंपनी सहित आरेडिका के अधिकारियों के कान फूलने लगे। थोड़ी ही देर में प्राइवेट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने आकर कर्मचारियों से मिले और उनका पूर्ण आश्वासन दिया कि अगले हफ़्ते बुधवार तक पेमेंट कराया जाएगा। जब इस बाबत प्रोजेक्ट मैनेजर मुकेश शर्मा से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि रेलवे से कई महीनो से कंपनी का भुगतान न किया जाने के कारण कर्मचारियों के वेतन में एक महीने की देरी हो गई है।

Related posts

जनपदीय माध्यमिक विद्यालय खेल समिति की वार्षिक बैठक सकुशल संपन्न

News Desk

राजनीति सत्ता पाने का अवसर नहीं, सेवा करने का सर्वोत्तम माध्यम है : शत्रोहन सोनकर

Manisha Kumari

जैनियों के महान धर्म गुरु का आगमन पेटरवार प्रखंड में

Manisha Kumari

Leave a Comment