रिपोर्ट : मुकेश कुमार
अम्बेदकर अकादमी विद्यालय में दो दिवसीय स्काउट्स एंड गाईड, कब्स एंव बुलबुल ट्रैनिंग कैम्प की शुरूआत गुरूवार से हुई। लोयाबाद हटिया मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिजुआ क्षेत्र 5 के प्रज्जवला महिला मंडल की अध्यक्ष काकोली राय ने ध्वजारोहन व बैलून उड़ा कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उनके साथ महिला मंडल की सदस्या सुनिता सिंह, डॉ अनुज कुमार विद्यालय के अध्यक्ष एस एस प्रसाद, जमसं नेता जय प्रकाश पांडेय, मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, सोहन महतो, राजेन्द्र पासवान, सतीश चंद्र रजक आदि शामिल थे। कैम्प की शुरूआत फ्लैग होस्टिंग कर किया गया। इस दौरान कैम्प में शामिल गाईड्स, कब्स व बुलबुल द्वारा स्काउट फ्लैग को सलामी दी गई। इसके पश्चात मैदान परिसर में विद्यालय के छात्र व छात्राओं द्वारा तैयार किये गये विज्ञान व कला मॉडल के प्रदर्शनी को देख मुख्य अतिथि व गणमान्य लोगों ने विद्यालय प्रबंधन की दिल खोलकर प्रशंसा की। दो दिवसीय इस केम्प के बारे मे चीफ आलोक प्रसाद व स्काउट टीचर डब्लू कुमार ने कहा कि प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को स्काउट्स एंड गाईड की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान अनुशासन व फिजिकल फिटनेस के अलावा बच्चों को एक बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा भी दी जाएगी। विद्यालय के प्रिंसीपल बिनोद प्रसाद रस्तोगी ने दो दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि इन दो दिनों में केम्प क्रॉफ्ट की प्रतियोगिता के अलावे भी विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई है। मौके पर शिक्षक रंजीत राजवंशी, सुनिल कुमार, सपन सरकार, सुमिता राउत, चैताली दत्ता, कामिनी भंडारी, पूजा कुमारी आदि मौजूद थी।