News Nation Bharat
उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की समस्याएं

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : शशांक सिंह राठौर

समस्याओं का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण -डीएम

रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के साथ संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सलोन सभागार में लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए और समय से उसका निस्तारण किया जाए। उसके निस्तारण में यदि किसी भी प्रकार की बाधा आती है तो उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर उसे शीघ्र निस्तारित किया जाए। इस अवसर पर सड़क, सुरक्षा, बिजली, पानी, पेंशन, राजस्व और विकास से संबंधित कुल 117 मामले आए। जिनमें से मौके पर ही सात का निस्तारण कर दिया गया। इनमें राजस्व के 53,पुलिस विभाग के बीस, विकास के तेरह ,विद्युत से चार, चकबंदी के दो, समाज कल्याण के तीन,पशु विभाग के ग्यारह, एलडीएम के एक और जल विभाग के तीन मामले थे। उन्होंने कहा की समस्याओं का निस्तारण करते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

इस बात का ध्यान रखा जाए कि संबंधित व्यक्ति प्रशासनिक कार्रवाई से पूर्ण रूप से संतुष्ट हो। राजस्व के मामले में समस्याओं का निस्तारण करते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए और भौतिक सत्यापन करने के उपरांत ही मामले निस्तारित किये जाए।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर सुरक्षा से संबंधित मामले सुने और संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया की जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और शीघ्र अति शीघ्र उनका निस्तारण किया जाए। साथ ही महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर एसडीएम सलोन आशुतोष राय, तहसीलदार,प्रज्ञा द्विवेदी नायब तहसीलदार अंकुर यादव और सभी विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

सरधा नहर पुल से प्रेमी युगल ने नहर में एक साथ लगाई छलांग, पुलिस व रेस्क्यू टीम जांच पड़ताल में जुटी

News Desk

रायबरेली : चोरी के माल के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Manisha Kumari

रायबरेली : पीसीआई इंफ्रा प्रोजेक्ट की यूनिटों पर SIB व जीएसटी टीम ने की छापेमारी

News Desk

Leave a Comment