News Nation Bharat
झारखंड

पत्रकारों ने नए प्राचार्य को किया सम्मानित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो : बेरमो स्थित कृष्ण वल्लभ महाविद्यालय परिसर में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।समारोह में उपस्थित कॉलेज कर्मियों तथा क्षेत्र के दर्जनों पत्रकारों ने प्राचार्य को सम्मानित किया । यहां केक भी कांटे गए व उपस्थित जनों के बीच मिष्टान्न का वितरण भी किया गया। प्राचार्य कक्ष में आयोजित समारोह के अवसर पर नये प्राचार्य लक्ष्मी नारायण राय ने कहा कि इस कॉलेज की मान, सम्मान, प्रतिष्ठा बनाए रखना आवश्यक है। कहा कि उसमें आप तमाम मिडिया कर्मियों से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं ।जबकि प्रोफ़ेसर गोपाल प्रजापति ने कहा कि बेहतर सेवा देना और बच्चों के भविष्य को उच्च कोटि का बनाए रखना आवश्यक है इसके लिए कॉलेज परिवार शतत प्रयत्नशील है।

मौके पर उपस्थित पत्रकार एकता मंच के साबिर अंसारी ने कहा कि मीडिया का उद्देश्य किसी को बदनाम करना नहीं बल्कि सत्य उजागर करना है। कहा कि उनकी अपेक्षा होगी कि पूर्व प्राचार्य के कार्यकाल में विकास कार्यो को जो मिली थी वह वर्तमान में भी बनी रहे। काॅलेज विकास गति कि ओर हमेशा अग्रसर रहे। यहां पत्रकारों तथा कॉलेज कर्मियों ने प्राचार्य श्री राय को बुके तथा केक खिलाकर सम्मानित करते हुए साधुवाद दिया। सम्मान समारोह में शामिल मीडिया कर्मीयों मे एस पी सक्सेना ,साजेश गुप्ता ,जगदीश भारती, अनिल वर्णवाल, अविनाश कुमार उर्फ राजा ,मुकेश कुमार, मो इश्तियाक आदि दर्जनों मीडिया कर्मी मौजूद थे। जबकि काॅलेज की ओर से इस सम्मान समारोह में कॉलेज के प्रो गोपाल प्रजापति ,नितिन चेतन तिग्गा , मथुरा केरकेट्टा, नीला पूर्णिमा तिर्की ,मनोहर मांझी, आर पी पी सिंह , कर्मी रविंद्र कुमार दास , शिवचंद्र झा,सदन राम,रवि प्रकाश, मोहम्मद साजिद,भजन कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

रांची : हटिया विस क्षेत्र से सदान विकास पार्टी के प्रत्याशी डॉ आरपी साहू ने किया नामांकन, जीत का किया बड़ा दावा

Manisha Kumari

सतबरवा में सेवानिवृत शिक्षक की धारदार हथियार से हत्या

Manisha Kumari

महिला दिवस के अवसर पर सीoसी0एल० दरभंगा हाउस में कार्यक्रम का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment