चंद्रपुरा प्रखंड के पंचायत समिति के सामान्य बैठक में पूर्व प्रमुख अनीता गुप्ता द्वारा कई प्रस्ताव रखा गया। जिसमें मुख्य रुप से चंद्रपुरा प्रखंड को तेनुघाट अनुमंडल से हटाते हुए चास अनुमंडल में शामिल किया जाय, क्योंकि तेनुघाट कि दूरी 60 किलोमीटर है, जबकि चास मात्र 13 किलोमीटर ही है। इसका मैंने जोरदार तरीके से प्रस्ताव में रखी जिसको सभी माननीय सदस्यों के द्वारा भी सर्वसम्मती से इस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। इसके साथ ही पंचायत समिति सदस्यों को समान रूप से पंचायत समिति मद मिले। इसका भी मैंने बात रखी, क्योंकि देखा जा रहा है, कि बीते करीब दो वर्षों में छ: पंचायत को अभी तक एक भी रुपया नहीं मिला है, जो पक्षपात को दर्शाता है। इसके साथ ही जन वितरण के दुकान में जब भी राशन का वितरण हो, बनाये गए निगरानी समिति के निगरानी में ही वितरण हो इसका भी मैंने प्रस्ताव रखी, साथ ही कई अन्य प्रस्ताव को रखा।