News Nation Bharat
जम्मू - कश्मीरराज्य

हाइवा की चपेट में आने से 50 वर्षीय सीसीएल कर्मी की दर्दनाक मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गांधीनगर थाना क्षेत्र के फ्राईडे बाजार बारी ग्राम जाने वाले गोदो नाला पुलिया पर हाइवा के चपेट में आने से लगभग 50 वर्षीय सीसीएल कर्मी की हुई घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सीसीएल कर्मी श्रवन कुमार बेरमो के रामनगर तीन नंबर आवास से अपने ग्लैमर मोटरसाइकिल BR 31AB 71 51 से दोपहर लगभग पौने दो बजे बोकारो कलियरी के डीडी माइंस ड्यूटी के लिए आ रहा था। इसी दौरान कोयले से भरे हाइवा संख्या J H 0 9 U 2549 के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना मे मृतक का सर पूरी तरह हाइवा ने कुचल डाला था। घटना के बाद गांधीनगर थाना की पुलिस ने शव को उठाकर सीसीएल के ढोरी केंद्रीय अस्पताल के मर्चरी में रखा दिया और हाइव व मोटरसाइकिल को जप्त कर थाने ले गई। बताता चलू की बोकारो कोलियरी के डीडी माइंस के समीप की यह कोई पहली घटना नही है, बल्कि इससे पूर्व भी अनेको दुर्घटनाओं में दर्जनों लोगो ने अपनी जान गंवा चुके हैं। मगर ना तो इस ओर सीसीएल प्रबंधन ही ध्यान देती है और ना ही स्थानीय प्रशासन।

Related posts

बोकारो विधायक ने वृद्धाश्रम में बेसहारा बुजुर्गों एवं मंदबुद्धि, मूकबधिर बच्चों संग मनाया जन्मदिन, बुजुर्गों संग बांटी खुशियां

PRIYA SINGH

सतबरवा : डॉ मेहता के समर्थन में भाजपाइयों ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस

Manisha Kumari

झारखंडियों को अपने अधिकार के लिए लड़नी होगी एक और लड़ाई : बेनीलाल

Manisha Kumari

Leave a Comment