News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कोयला कर्मियों 16 फरबरी के हड़ताल में आम दिनों की तरह अपने कार्यस्थल पर योगदान दे

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

16 फरबरी का देशव्यापी हड़ताल राजनीति से प्रेरित : रवीन्द्र

मंगलवार को सीसीएल सीकेएस से संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ द्वारा सीसीएल सीकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष सह संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने अपने सीसीएल सीकेएस ढोरी के क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप तथा क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह के साथ बैठक कर प्रेस के माध्यम से अपने सभी कोयला कर्मचारियों से अपील करते हुए कहे की 16 फरबरी 2024 का देशव्यापी हड़ताल राजनीति से प्रेरित है । उक्त हड़ताल से कोयला कर्मचारियों का कोई वास्ता सरोकार नही है । इसमें किसी भी कोयला कर्मचारियों के सुख-सुविधा का चार्टर ऑफ डिमांड नही रखा गया है । 16 फरबरी का हड़ताल मात्र अपने राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए हड़ताल किया जा रहा है। इसलिए भारतीय मजदूर संघ सीसीएल सीकेएस उक्त हड़ताल से अपने आपको देश हित मे अलग रखते हुए अपने सभी कोयला कर्मचारियों से अपील करते है, कि 16 फरबरी देशव्यापी हड़ताल को देश हित, उधोग हित तथा श्रमिक हित को देखते हुए आप हड़ताल पर नही जाए चुकी पुरे कोल इंडिया स्तर पर वर्तमान समय मे कोयला उधोग अभी उत्पादन के लक्ष्य को पूर्ति के लिए लगा हुआ, ताकि हम कोयला कर्मी अपने देश के उद्योग धंधे में उत्पादन कर देश को सहयोग कर सके इसी भावना से हमलोग सभी कोयला कर्मचारी 16 फरबरी के हड़ताल से अपने आप को अलग रखे साथ ही हड़ताल के दिन और अधिक से अधिक प्रबंधन को उत्पादन में आप सभी कोयला कर्मचारी सहयोग करें।

Related posts

रायबरेली : मिल एरिया थानाध्यक्ष ने टीम के साथ पहुंचकर 6 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

News Desk

Jharkhand Budget Session 2024 : झारखंड विधानसभा में पास हुआ 4,981 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट

Manisha Kumari

निर्दलीय प्रत्याशी मो0 इसराफिल उर्फ बबनी ने गोमिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया

Manisha Kumari

Leave a Comment