विरोध के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ कर रही पुछताछ
बरकट्ठा :- थाना क्षेत्र के ग्राम झुरझुरी अंतर्गत हरिजन टोला के ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बरकट्ठा थाना में विरोध प्रदर्शन किया। विदित हो झुरझुरी हरिजन टोला निवासी रामजित भुइयां पिता केदार भुइयां का शव एक कुएं से चार जनवरी को बरामद हुई थी। इस बाबत मृतक के भाई प्रमुख भुइयां ने बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर हत्या कर शव को कुएं में डाले जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई। साथ ही आठ लोगों को आरोपी बनाया गया। वहीं पुलिस ने बरकट्ठा थाना कांड संख्या 25/24 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की परिजनों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का रिपोर्ट आने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में आनाकानी कर रही है।
जिसको लेकर थाना में विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपी बद्री भुइयां को पकड़ कर थाने में पुछताछ कर रही है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
बरकट्ठा थाना प्रभारी गौतम कुमार के मुताबिक आवेदन के आधार पर पहले युडी के तहत मामला दर्ज कराया गया था। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सुसंगत धारा के तहत पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इस मामले में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर जय हिन्द निगरानी समिति जिला अध्यक्ष अरुण कुमार मेहता, सदस्य मो सतार, मो एहसान अंसारी, भुनेश्वर भुइयां, ननक भुइयां, प्रमुख भुइयां, झाझो भुइयां, नासीर भुइयां, कलावती देवी, चिन्ता देवी, सुमित्रा देवी, भीम भुइयां समेत आदि लोग मौजूद थे।