निजी विद्यालयों में सरस्वती पूजा को लेकर नि:शुल्क लिया गया नामांकन
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र में मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से बुधवार को मनाया गया। सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों व निजी संस्थानों में मां की प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। ज्ञात हो कि बसंत पंचमी को हिदू पंचांग के अनुसार सबसे शुभ दिन माना गया है। पंचांग के अनुसार चार ऋतु में श्रेष्ठ ॠतु बसंत ऋतु को माना गया है। जिसे लेकर इस विशेष दिन पर इलाके में गृह प्रवेश, विदाई, नए व्यापार व अन्य शुभ कार्य किए जाते हैं।

इस मौके पर कई शैक्षणिक संस्थानों में अलग-अलग तरह से इस समारोह का आयोजन किया गया। वहीं बरकट्ठा दुर्गा मंदिर प्रांगण, काली मंदिर, बंडासिंघा शिव मंदिर , बंडासिंगा मोड़, प्लस टू उच्च विद्यालय बरकट्ठा, मध्य विद्यालय बरकट्ठा, डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपाचो, पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज कपका, मानसरोवर पब्लिक स्कूल घंघरी, केजीबीवी बरकट्ठा, आदिवासी विकास उच्च विद्यालय शिलाडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवां, उत्क्रमित कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय बेलकपी,जन जन कम्प्यूटर साक्षरता संस्था, कोनहरा सार्वजनिक पूजा समिति समेत सभी शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा की गई । प्रखंड के कई निजी विद्यालयों में पूजा के अवसर पर बच्चों का निशुल्क नामांकन लिया गया। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में मां सरस्वती के मधुर भजनों व संगीत से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया।