रायबरेली में एक संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित महिला की फंदे पर लटकर दर्दनाक मौत हो गई हैं। मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालों दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है और जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की गई हैं। मामला जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का है, जहां शुक्रवार की सुबह शालू पत्नी सुभाष कुमार उम्र 27 वर्ष अपने घर के अंदर फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दिए। वहीं पर परिजनों बताया कि सुबह 7 बजे लड़की से बात हुई थी, लेकिन कुछ देर बाद ही अचानक ग्रामीण ने फोन पर सूचना मिलेगी उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है । बदहवास परिजन जब भागते हुए ससुराल पहुंचे तो लड़की की मौत हो चुकी थी । मृतक महिला के गले पर निशान पाए गए हैं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक महिला की लगभग 6 वर्ष पहले शादी हुई थी। वहीं परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए चार लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है और जांच कर कार्यवाही की मांग की गई हैं।
previous post