के बी कॉलेज बेरमो के प्राचार्य ने NSS प्रोग्राम ऑफिसर का किया स्वागत
बेरमो : मंगलवार को डा प्रभाकर कुमार ने निवर्तमान एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर अमित कुमार रवि से पद भार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा एन एस एस के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य किए जायेंगे। यूनिट 1 के लिऐ 100 कर्मठ , सामाजिक दायित्वों के अनुरूप कार्य किए जाने वाले स्वयंसेवकों को उनकी रुचि अनुसार चयनित किया जायेगा और सामुदायिक कार्यों को प्राथमिकता के साथ गतिविधियां आयोजित किए जाएंगे। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण समेत कॉलेज परिवार ने उन्हें बधाई व शुभ कामनाएं दी है।
मौके पर प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा साजन भारती, डा अलीशा वंदना लकड़ा, डा नीला पूर्णीमा तिर्की, डा मधुरा केरकेट्टा, प्रो नितिन चेतन तिग्गा, प्रो मनोहर मांझी, प्रो अमीत कुमार रवि, मो साजिद, रवि कुमार यादविंधु, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव आदि कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।