News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जलसा के दौरान मदरसा में तालीम हासिल कर 10 बच्चे हाफिज बने,कार्यक्रम में पूर्व सांसद और पूर्व विधायक हुए शामिल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो : मदरसा गुलशन-ए-अजमेर कमेटी की ओर से दस्तारबंदी पर शुक्रवार की देर शाम को पुराना बीडीओ में जलसा का आयोजन किया गया। यहां पीर-ए-तरीकत हजरत अल्लामा मौलाना अल्हाज सैयद अलकामा सिबली, हैदराबाद से मौलाना सैयद सागिल इमाम कादरी उपस्थित थे। पीरे तरीकत मौलाना सिबली ने कहा कि कुरान केवल मुसलमान के लिए ही नहीं, दुनिया के इंसानों की रहनुमाई के लिए है। कहा कि अगर जिदगी और आखिरत में सफल होना चाहते हैं तो कुरान की रस्सी को मजबूती से पकड़ लो, क्योंकि हर जगह कुरान तुम्हारी रहनुमाई करेगा। तुम्हें दिग्भ्रमित होने से बचाएगा। कहा कि दुनिया की चीज दुनिया में धरी रह जाएगी ना कोई कुछ लेकर आया है ना कोई कुछ लेकर जाएगा इसके लिए लोग नेक अमाल करें दुनिया में किया गया अमाल ही हमारे साथ कब्र में जाएगी। मौलाना कादरी ने कहा कि कुरआन की तालीम जितने लोगों तक पहुंचेगी मुल्क में उतना ही अमन-चैन, आपसी प्यार, और भाईचारगी का पैगाम बढेगा। कहा कि समाज के लोग अपने बच्चों को तालीम दिलाने में कोई कमी ना करें, समाज के युवा पीढ़ी शिक्षित होकर समाज को आगे बढ़ने का काम करेंगे।

उलेमाओं ने कहा कि जो मजहब तलवार की ताकत पर कायम हो उसे इस्लाम नहीं कहा जा सकता है। कहा कि एक हाथ में कुरआन व दूसरे हाथ में मुहब्बत का पैगाम लेकर चलने वाल मजहब है इस्लाम, जहां मजहब का झंडा व वतन की शान तिरंगा की बात आएगी, वहां गर्व से तिरंगे का दामन थाम लेंगा इस्लाम।
जलसा के दौरान मदरसा में तालीम हासिल कर 10 बच्चे हाफिज बने जिसमें मो. आदिल, मो. अल्ताफ, मो. मसउद, मो. शाहनवाज, मो. शाहिद, मो. सरताज, मो. तहसीन, मो. शोहरब, मो. आफरीन, मो. गुलाम हसनैन शामिल है। हाफिज-ए-कुरआन बनने पर बच्चों का दस्तार बांध कर सम्मानित किया गया।
यहां मौलाना ड़ा. समसाद अहमद, मुबारक हुसैन, मौलाना मुफ्ती कलीम, मौलाना मुफ़्ती मंसूर, मौलाना कमरुद्दीन, मौलाना मुफ्ती मुजफ्फर हुसैन, कारी सादिक हुसैन, मौलाना जमाल अहमद आदि
उलेमाओ में भी तकरीर ब्यान किया। मौके पर पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, बिनोद महतो, जगरनाथ राम, बेरमो थानेदार अशोक कुमार, दीपक महतो, टिंकू महतो सहित कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

Related posts

रोडवेज अनियंत्रित बस ने ट्रक में मारी टक्कर, दोनों चालकों में जमकर हुई नोकझोंक

Manisha Kumari

नीलगाय से टकराकर एम्स में तैनात स्कूटी सवार महिला सुरक्षा कर्मी की इलाज के दौरान मौत

Manisha Kumari

भगतडीह : बीसीसीएल जल्द से जल्द गोफ भराई कर तार से घेरा बंदी करें : रागिनी सिंह

News Desk

Leave a Comment