News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

विद्युत मंडल झोन (ओ पी एच) इस्ट के कर्मचारी दे रहे हैं विद्युत चोरी करने वालों का साथ

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट :- नासिफ खान

मध्य प्रदेश की व्यवसाय वाली कहे जाने वाली राजधानी इंदौर जिसे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपनों का शहर भी कहा जाता है। यहां पर ईमानदारी से ना काम करने वालों को कठोर से कठोर सजा दी जाती है। आपको बता दें विद्युत मंडल जोन OHP ईस्ट के अंदर कर्मचारियों की मिली भगत से चल रहा है बिजली विभाग में चोरी । जिससे आला अधिकारियों को हो रही है जवाब देने में शर्मिंदगी। आपको बता दें कि एमजी रोड थाना के बगल में मुकेश बूट हाउस को विद्युत मंडल झोन इस्ट के अधिकारियो ने 7 महीने पहले बिजली चोरी करते रंगो हाथ पकङा और तीन दुकानों पर बिजली चोरी करने के तीन चालान बनाए गए।
पहला चालान
6/6/2023
133009

दूसरी चालान
6/6/2023
50515

तीसरी चालान
5/7/2023
106156

यह तीन चालान बनाए गए थे, मगर क्या खेल खेला जा रहा है, घूसखोरी का

7 महीने के अंदर 23 अगस्त को एक ₹20000 की किस्त भर के फिर वही अपना बिजली चोरी का धंधा चालू कर दिया। अन्यथा आपको बता दे कि उसके दरमियांन भी अभी तक बिजली का कोई बिल ना भरते हुए और जिम्मेदार लोगो द्वारा दी जा रही है विधुत चोरी करने मदद। आखिर इतनी मेहरबानी मुकेस बूट हाउस वाले पर क्यूं ? क्या रिश्ता है। आखिर इसपर इतनी मोहब्बत क्यों दिखाई जा रही है। मुकेश बूट हाउस बड़ा व्यापारी है, बड़े सौदे करता है, बड़ी दुकाने है। मगर विद्युत मंडल की इसे लापरवाही कही जाए या फिर सौदेबाजी। अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी उसके खिलाफ कार्रवाई न करते हुए इस विद्युत मंडल जोनइस्ट के कर्मचारी जाकर उसकी लाइट कनेक्शन जोड़ देते हैं और जब उन्हें यह सवाल पूछा जाता है, तो वह कहते हैं कि हमें जोन ईस्ट के बड़े अधिकारी के आदेश पर आए हैं। इस वजह से हम इस लाइट का कनेक्शन चालू कर रहा है।

सवाल अभी यहां खत्म नहीं हुआ

जब चालान तीन है तो रसीद भी तीनों चालान की कटनी चाहिए। मगर विद्युत मंडल के जिम्मेदार अधिकारी लोग एक रसीद काटकर मीडिया कर्मचारियों को यह बताना चाह रहे हैं कि वह किस्त कंटीन्यूज भरी जा रही है।

कंटीन्यूज किस्त भरने का सवाली ही नहीं उठता है, जब 6/ 6/ 2023, 5/7/2023 को चालान बनाए गए थे, तो 23 अगस्त 2023 को पहली किस्त भरी गई। जब मीडिया कर्मचारियों ने वहां पर फटाफट दबीस दी, तो उनको जरा सा भी भय नही था। की किस्त एक चलान की बनाई जाती है। 27 /2/ 2024 को और यह कहकर आश्वासन दिया जाता है कि वह किस्त कंटीन्यूज भरी जा रही है।

मूकेश बूट हाउस पे 7 महीने से मेहरबान है जोन ईस्ट के प्रभारी कर्मचारी

आखिर बजार मे हो रही विधुत चोरी का जिम्मेदार कौन है? जो संरक्षण दे रहा है। ऐसे व्यापारियों को जो विद्युत की चोरी भी करते हैं। चालान बनने के बावजूद भी चालान नहीं भरते हैं और कुछ पैसों का लेनदेन करके कंटीन्यूज लाइन चालू करवा कर उसका दुरुपयोग कर रहे है। क्या ऐसे कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ कोई एक्शन लेगा या उन्हें आगे भी ऐसा भ्रष्टाचार करने के लिए छोङ दिया जाएगा।

Related posts

भू माफिया ठाकुर साहब पर आखिर कब गरजेगा बाबा बुलडोजर, पूछ रही है जनता

Manisha Kumari

इंदौर : पटाखे जैसी अवाज करने वाले साइलेंसर का ढेर लगा पुलिस, रोज पकड़ रही वाहन

News Desk

बेरमो मे विश्वकर्मा पूजा को लेकर जबर्दस्त हलचल, करगली वाशरी में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मेला का आयोजन

News Desk

Leave a Comment