बागपत में रेलवे ट्रैक पर अधिवक्ता के बेटे का शव पड़ा मिलने से हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में अधिवक्ता के बेटे वंश पवार का शव रमाला क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला है। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता के बेटे से साइबर ठगी हो गई थी, जिससे आहत होकर दो दिन पहले वह घर से चला गया था और आज उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला है। आशंका जताई जा रही है कि साइबर ठगी से परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है। और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बाद सीओ बड़ौत विजय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि अधिवक्ता के बेटे का शव पड़ा मिला है। जिस पर पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू करदी और जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

बली गांव के विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र पंवार ने रविवार को बागपत कोतवाली में अपने बेटे वंश की गुमशुदगी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका बेटा वंश श्रीराम कॉलेज में बीए का छात्र है, जो शनिवार दोपहर कॉलेज से घर वापस आया और फोन रखकर चला गया। कई घंटे बाद भी वंश के नहीं मिलने पर उसका फोन चेक किया। जिससे उसके साथ साइबर ठगी होने की जानकारी लगी। रिकार्डिंग सुनते ही परिवार के सदस्यों ने वंश की तलाश शुरू कर दी। जांच में जुटी पुलिस को सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वंश नजर आया। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। सोमवार दोपहर बूढ़पुर रेलवे हाल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने जेब में मिले कार्ड से उसकी पहचान वंश पंवार निवासी बली के रूप में की। इसका पता चलते ही अधिवक्ता भी घटनास्थल पर पहुंच गए। वंश पंवार दो भाइयों में छोटा था, जो गाजियाबाद कोचिंग करने भी जाता था। पुलिस की डॉग स्कवायड टीम ने मौके पर आकर जांच-पड़ताल की।

Other Latest News

Leave a Comment