विदेश भेजने के नाम पर लाखो की ठगी, एसपी को दिया प्रार्थना पत्र

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। हाल ही में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बगिआ कर्मचा रहने वाले पीड़ित ने पांच लोगों के तीन नमदज दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि 10 लाख 20 हज़ार रुपए जो की विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर रखी है।

जगप्रीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक रामपुर को तहरीर देकर आरोप लगाया कि निवासीगण ग्राम समरिया, निकट मुड़िया, थाना कोतवाली बहेड़ी, जनपद बरेली के रहने वाले हैं । जगप्रीत के पूर्व परिचित हैं, जो विदेशी एजेन्ट हैं और लोगो को विदेश भेजते हैं। 25.10.2023 को उक्त लोगों द्वारा जगप्रीत के घर आये और कहा कि जगप्रीत अभी नौजवान है। अगर विदेश जाना चाहे तो वह अमेरिका या कनाडा भिजवा सकता है‌। वह पचासियों लोगों को विदेश भिजवा चुका है। यदि जगप्रीत उसे पच्चीस लाख रुपये का इन्तजाम करवा दे, तो वह अपने विदेशी एजेन्ट से कहकर छ या सात माह में वीजा दिलवा देगा। जगप्रीत ने उसकी बातो पर विश्वास कर लिया और 01 नंबर 2023 को तीनो लोगों अपने साथ दो लोग, जिनमें एक महिला व एक युवक था। लेकर काले रंग की वरना कार से जगप्रीत के घर आये और बताया कि उसके साथ आये दो लोग कनाडा में वैकूवर में रहते हैं और अचानक भारत आये हैं। जगप्रीत का परिचय कराया और रात में जगप्रीत के घर पर ही रूके।बातचीत से प्रभावित हुआ और विश्वास हो गया कि वह सच बोल रहे हैं। जगप्रीत ने अपने परिवार के सामने उक्त लोगो को नकद 1,00,000/- एक लाख रुपये दिये एवं जगप्रीत ने अपने फोन पे पर पच्चीस हजार रुपये) ट्रांसफर किये तथा 15 जुलाई 2023 को अपने पिता व चाचा की कृषि भूमि बिक्री करके नकद आठ लाख रुपये उक्त लोगों को जगप्रीत ने अपने घर पर दिये और 2 जनवरी 2024 को पच्चीस हजार रुपये 05 जून 2024 को पचास हजार रुपये), 10 जून.2024 को पच्चीस हजार रुपये), 24 सितंबर 2024 को पन्द्रह हजार रुपये अपने फोन पे से ट्रांसफर किये है। जगप्रीत ने आरोपियों से कहा कि आप मेरे पैसे वापस कर दो तभी सभी लोगों गांव बगिआ करमचा में पहले और राईफल, पिस्टल एवं देशी तमन्चा डालकर आये थे। और जगप्रीत के सारे डॉक्यूमेंट एवं जान से मारने की धमकी देकर चले गए। जगप्रीत अब विदेश भी नहीं जा सका है एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Other Latest News

Leave a Comment