बीआईटी, मेसरा के हिंदी सेल के द्वारा हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान रांची महिला महाविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ उर्वशी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रही। वहीं आयोजन में संस्थान के छात्र मामलों के डीन डॉ भास्कर कर्ण, रांची हिंदी सेल के उप हिंदी अधिकारी डॉ अमित कुमार तिवारी, इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग के विभाग प्रमुख डॉ संजय कुमार झा, कंप्यूटर साइंस विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ नीरज सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पहले दिन की शुरुआत प्रतिभागियो के बीच कविता प्रतियोगिता के साथ हुई। इसमें छात्रों को अपने शब्दों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करने का अवसर प्राप्त हुआ। संध्या में ‘साहित्य सुधा’ का आयोजन किया गया, जिसमे हिंदी साहित्य की महानता के विषय मे उपस्थित अतिथियों द्वारा चर्चा की गई। संस्थान के छात्र आदित्य वत्स, रोहित सुथार,अभय आनंद, सौम्य पाराशर, अभय त्रिपाठी और अनन्य कृष्णा द्वारा हिंदी कविता वाचन किया गया। हिंदी पखवाड़ा के दूसरे दिन हिंदी सेल के उप-हिंदी अधिकारी डॉ. अमित तिवारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों की कई उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के साथ हुई। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार झा और डॉ. अमित तिवारी ने विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार वितरण कर उत्साहवर्धन किया।
