सिल्ली के विलेज रिसॉर्ट में कुर्मी समाज ने कुड़मी को ST में शामिल करने ओर विभिन्न मांगों को लेकर एक बैठक की। बैठक में अलग अलग राजनीतिक पार्टी के लोग अपनी समाज की मांगों को लेकर एक मंच में दिखे और अपनी समाज के मांगों पर सहमति जताई। कुड़मी आदिवासी समाज के संगठन ने कुड़मी को ST बनाने को लेकर और अपनी कई अन्य मांगों को लेकर केंद्रीय कमिटी के निर्देश पर अजित प्रसाद महतो के नेतृत्व में झारखंड, पश्चिम बंगाल उड़ीसा के के 100 स्टेशनों पर रेल टेकने का आह्वान किया है। कुड़माली भाखी चारी अखड़ा संस्था के दीपक पूर्णियार में ने कहा कि हमारी मांग जायज है।

कुड़मी शुरू से ही ST है उन्हें साजिश के तहत 1950 में सूची से हटाया गया है। इसकी लड़ाई हमलोग बरसों से लड़ते आ रहे है। इस बार हमारी मांगों को लेकर झारखंड उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के 100 स्टेशनों पर रेल रोकने का काम करेंगे, अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तो अगला बार देश के सभी रेल स्टेशन पर रेल रोकने का काम काम करेंगे, इसके लिए हम मरने के लिए भी तैयार है विधानसभा घेरने के लिए भी तैयार।
