News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो में एंबुलेंस से टकरायी बाइक झाझा के युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो : बेरमो थाना क्षेत्र के रामविलास उच्च विद्यालय के समीप की पुलिया के समीप सोमवार की देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे एक एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार चंदन कुमार (18 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दीपक माथुरी तथा प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये।

घायलों को ढोरी केंद्रीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया।एंबुलेंस जेएच 09एआर 2319 करगली से गोमिया की ओर जा रही थी. वहीं बाइक जेएच 09एड 4757 पर सवार तीन युवक बेरमो स्टेशन निवासी विजय माथुरी के पुत्र की शादी में शामिल होने अग्रसेन भवन फुसरो जा रहे थे। बाइक दीपक चला रहा था। इसी दौरान एंबुलेंस बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क की दाहिनी ओर झाड़ी में पुलिया के समीप घुस गयी।लोगों ने पुलिस प्रशासन की उदासीन रवैया के कारण फुसरो चार नंबर मुख्य मार्ग शव रख कर जाम कर दिया। लोगों मे घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। लोगो ने आरोप लगाया कि स्थानीय नेताओं का कोई व्यक्ति रात से लेकर अभी तक घटना स्थल पर नही पहुचा है और ना ही प्रशासन के ही कोई लोग घटना स्थल पर पहुचे है। वहीं घटना स्थल पर सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि जब तक मृतक के आश्रितों को मुआवजा नहीं मिल जाता है तब तक सड़क जाम जारी रहेगा। समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक का परिवार ढोरी अस्पताल में डटा हुआ था और मृतक का शव दिखाने की मांग कर रहे थे।

Related posts

अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो फुसरो के 28 आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

Manisha Kumari

हमारी एकजुटता ही तय करेगा हज़ारीबाग का विकास : संजय मेहता

Manisha Kumari

सीएम पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में महराजगंज तहसील प्रथम स्थान रहा….उपजिलाधिकारी सचिन यादव

Manisha Kumari

Leave a Comment