सतबरवा(पलामू) : शनिवार को पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने सतबरवा प्रखंड के धावाडीह में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत राजेंद्र सिंह चेरो के घर से लेकर शमशान घाट होते हुए कसमार टोला तक 2.7 किमी तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास विधिवत नारियल फोड़कर पूजा करके किया।
डॉ मेहता ने बताया कि पांकी विधानसभा में विकास की बयार बह रही है, जो निरंतर जारी रहेगा। पूरे विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया जायेगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह चेरो, बच्चन ठाकुर, अशोक यादव, आशीष सिन्हा, महेश यादव, चंचल यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।