आगरा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक होटल में मैनेजर और उसके कर्मचारियों ने एक आठवीं की छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान देर रात करीब एक बजे छात्रा आरोपियों के चंगुल से छूटकर भाग निकली, लेकिन मुसीबत ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। रास्ते में मदद की गुहार पर उसे उसके ही गांव के तीन लड़कों ने दबोच लिया। उन्होंने भी उसके साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया। इंस्पेक्टर ट्रांस यमुना सुमनेश कुमार ने बताया कि आठवीं की छात्रा के धारा 164 तक तहत बयान दर्ज कराए गए हैं। पुलिस को दिए बयान में छात्रा ने बताया कि वह होटल से भागकर रात 1 बजे घर जा रही थी। रास्ते में गांव के ही तीन युवकों ने उसके साथ हैवानियत की, इनके नाम भी मुकदमे में बढ़ाए गए हैं। दरअसल, 15 मार्च को खंदौली की रहने वाली आठवीं की छात्रा के साथ हाथरस रोड स्थित होटल में होटल के मैनेजर प्रमोद, रसोइये टिंकू और उसके साथी लक्की ने बंधक बनाकर रेप किया। पुलिस का कहना है कि होटल के सीसीटीवी चेक किए गए, इसमें आरोरी पीड़ित छात्रा के साथ खींचतान कर रहे हैं। होटल के कमरे और बेड से भी साक्ष्य मिले हैं, आपत्तिजनक सामान भी मिला है।